बड़वानी में भयानक सड़क हादसा; कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत, एक घायल

मध्य प्रदेश के बड़वानी में Barwani road accident में high speed car collision की वजह से दो युवकों की मौके पर मौत हो गई और एक घायल है. यह India highway crash नागलवाड़ी क्षेत्र में हुआ जहां कार bike को टक्कर मारकर 40 फीट दूर दुकान में घुस गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh road accident: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में तीन नंबर नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल खड़ा कर गया.

हाईवे पर तेज रफ्तार ने ली दो जिंदगियां

जानकारी के मुताबिक, कार सेंधवा से इंदौर की ओर जा रही थी, जबकि बाइक सवार इंदरपुर से पानवा फाटा की ओर हाईवे पर चढ़ रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें इतनी जोर से टक्कर मारी कि बाइक सवार हवा में उछलकर दूर जा गिरे. स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसा पल भर में हुआ और किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला.

टक्कर के बाद कार पलटकर दुकान में जा घुसी

बाइक को टक्कर मारने के बाद कार का संतुलन पूरी तरह बिगड़ गया और वह पलटी खाते हुए करीब 40 फीट दूर जाकर एक दुकान में जा घुसी. हादसे का यह मंजर देखकर वहां मौजूद लोग दहल उठे. गाड़ी की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरा घटनास्थल कुछ ही सेकंड में मलबे में तब्दील हो गया.

पुलिस और डायल 112 की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही पुलिस और डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत जुलवानिया अस्पताल भेजा गया. हादसा नागलवाड़ी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है और पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Yoga Teacher: सरकारी स्कूल में योग कराने वाले मुस्लिम शिक्षक सस्पेंड, गुरु जी ने बताई ये सच्चाई

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया हादसे का पूरा मंजर

वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक सवार पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए जैसे ही मुड़े, उसी समय तेज रफ्तार कार ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. तीसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh News: 5 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने वाला वहशी हुआ गिरफ्तार, मासूम को ऐसे बनाया था शिकार