विज्ञापन

Big Negligence: डॉक्टर की बड़ी लापरवाही ! चेहरे पर लगे चोट का इलाज कराने आए मरीज के दांत भी सिल दिए

Negligence In Treatment: बड़वानी में एक ENT डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है. चेहरे की चोट का इलाज कराने पहुंचे मरीज के चेहरे पर तो डॉक्टर ने टांका लगाया ही साथ ही साथ दांत भी सिल दिए...अब उसके परिजन डॉक्टर पर एक्शन की मांग कर रहे हैं.

Big Negligence: डॉक्टर की बड़ी लापरवाही ! चेहरे पर लगे चोट का इलाज कराने आए मरीज के दांत भी सिल दिए
Barwani Private hospital doctor Stitched teeth of patient

Negligence: बड़वानी जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है...हुआ यूं कि यहां एक ENT डॉक्टर हैं- अनुपम बत्रा...उनके पास शोभाराम नाम का एक मरीज पहुंचा जिसके चेहरे पर चोट लगी थी. उसके चेहरे पर बाएं तरफ चोट लगी थी.  डॉक्टर ने बेहोश करके चोट वाली जगह पर टांका तो लगाया ही साथ ही साथ उसके दांत भी सिल दिए. मरीज को जब होश आया तो इसका पता चला.. मरीज धार जिले के लिंगवा इलाके का रहने वाला था. इसके बाद उसके परिजनों ने इसका विरोध किया.  

MP में जल संकट का साइड इफेक्ट ! UPSC की तैयारी कर रहे इंजीनियर बेटे को पिता ने गांव वापस बुलाया, कहा-अब पानी भरो

एक तो गलत इलाज किया फिर 20 हजार ऐंठ भी लिए

रिपोर्ट के मुताबिक चेहरे के साथ दांत पर भी टांका लगाने वाले डाक्टर बत्रा का विरोध कर रहे लोगों ने मरीज को फेस स्पेशलिस्ट डॉक्टर को दिखाया, जहां अनुपम बत्रा की लापरवाही सामने आई. लोगों के मुताबिक प्राइवेट हॉस्पिटल में तैनात डाक्टर बत्रा ने इलाज के नाम पर पीड़ित से 20000 रुपये भी ऐंठ लिए. 

YouTube के सहारे लक्ष्य चौहान ने JEE परीक्षा किया फतह, डिफेंस में जाकर देश सेवा करना चाहता है छात्र

पीड़ित शोभाराम की पत्नी ने बताया है कि, हम तो सरकारी अस्पताल में गए थे, लेकिन डॉक्टर ने बुलाकर कहा कि यहां आपका इलाज ठीक से नहीं होगा, आप निजी अस्पताल में भर्ती हो जाएं, वहां बढ़िया इलाज होगा. उन्होंने ऐसा ही किया लेकिन वहां भी उनके पति का गलत तरीके से इलाज कर दिया गया.

लापरवाह डॉक्टर अनुपम बत्रा के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की धमकी

अब बड़ा सवाल ये है कि लापरवाह डॉक्टर अनुपम बत्रा के खिलाफ प्रशासन क्या कार्रवाई करता है. मामले को लेकर जब फोन पर डा. अनुपम बत्रा से प्रतिक्रिया लने की कोशिश की गई तो वे सवालों से बचते नजर आए. डाक्टर ने कहा कि वो किसी भी बात को लेकर किसी को इंटरव्यू नहीं देंगे, इतना कहकर डाक्टर ने फोन कट कर दिया.  फिलहाल 24 घंटे बाद भी शोभाराम अपने सिले हुए दांत के साथ ही घूम रहा है और इलाज की तलाश में हैं. उसके परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी है.

ये भी पढ़ें-ग्रामीणों को मिलेगा डिजिटल 'इंडिया पोस्ट' का लाभ, यहां तीन डिजिटलाइज्ड डाकघर का हुआ लोकार्पण

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close