विज्ञापन

Bansagar Project Pipeline: नल-जल योजना की पोल खुली; लाखों लीटर पानी बर्बाद, सड़क का हुआ ऐसा हाल

Bansagar Project Water Pipeline Busted: स्थानीय नागरिकों ने नल-जल योजना के क्रियान्वयन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. लोगों का आरोप है कि योजना में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया और कार्य के दौरान गुणवत्ता की कोई ठोस जांच नहीं की गई. सड़क के बीचों-बीच पाइपलाइन बिछाने की कार्यप्रणाली पर भी नाराजगी जताई जा रही है. लोगों का कहना है कि यदि निर्माण कार्य मानकों के अनुसार होता तो इस तरह की स्थिति नहीं बनती.

Bansagar Project Pipeline: नल-जल योजना की पोल खुली; लाखों लीटर पानी बर्बाद, सड़क का हुआ ऐसा हाल
Bansagar Project Pipeline: नल-जल योजना की पोल खुली; लाखों लीटर पानी बर्बाद, सड़क का हुआ ऐसा हाल

Bansagar Project Pipeline Busted: मैहर (Maihar) जिले के अमरपाटन (Amarpatan) क्षेत्र में नल-जल योजना (Nal Jal Yojana) के तहत बिछाई गई पाइपलाइन (Water Pipeline) फूटने से हड़कंप मच गया. अमरपाटन महाविद्यालय के पास बाणसागर परियोजना के अंतर्गत डाली गई पाइपलाइन अचानक फट गई, जिससे बीच सड़क से पानी का तेज बहाव शुरू हो गया. देखते ही देखते सड़क उखड़ गई और लगभग 4 इंच तक धंस गई, जिससे आवागमन प्रभावित हो गया. पानी के फोर्स से सड़क हिलती दिखाई दी. यह घटना नल-जल योजना में गुणवत्ता और निगरानी की गंभीर कमी को उजागर करती है, जिस पर प्रशासन को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है.

Bansagar Project Pipeline: सड़क में बर्बाद होता पेयजल

Bansagar Project Pipeline: सड़क में बर्बाद होता पेयजल

लाखों लीटर पानी बर्बाद

पाइपलाइन फूटने के कारण लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह गया. पानी का दबाव इतना अधिक था कि सड़क फटते हुए पानी बाहर निकल आया. इस दृश्य को देखने के लिए आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. स्थिति तब और गंभीर हो गई जब बहता हुआ पानी पास स्थित शासकीय छात्रावास परिसर में घुस गया. छात्रावास परिसर पूरी तरह जलमग्न हो गया, जिससे वहां रहने वाले छात्रों और कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें : Aadhaar For Students: आधार अपडेट नहीं तो होगा नुकसान? MP में विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार

स्थानीय नागरिकों ने नल-जल योजना के क्रियान्वयन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. लोगों का आरोप है कि योजना में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया और कार्य के दौरान गुणवत्ता की कोई ठोस जांच नहीं की गई. सड़क के बीचों-बीच पाइपलाइन बिछाने की कार्यप्रणाली पर भी नाराजगी जताई जा रही है. लोगों का कहना है कि यदि निर्माण कार्य मानकों के अनुसार होता तो इस तरह की स्थिति नहीं बनती.
Bansagar Project Pipeline: पाइपलाइन फटने से सड़का हुआ ऐसा हाल

Bansagar Project Pipeline: पाइपलाइन फटने से सड़का हुआ ऐसा हाल

यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Bharti: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 4767 पदों पर भर्ती, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया. एसडीएम डॉ. आरती सिंह, तहसीलदार आर. बी. साकेत और थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. एसडीएम डॉ. आरती सिंह ने संबंधित विभाग से विस्तृत रिपोर्ट तलब करते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि लापरवाही या भ्रष्टाचार सामने आता है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : MP का पानी बना ज़हर; हर तीसरा गिलास पीने लायक नहीं, जल जीवन मिशन की रिपोर्ट में खुलासा

यह भी पढ़ें : Indore Dirty Water Deaths: हर मौत कष्टदायक; CM ने कहा- आंकड़ों में नहीं पड़ेंगे, सभी प्रभावितों को मिलेगी राहत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close