मध्य प्रदेश के मंदसौर पुलिस को नौ लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर घर का सारा सामान समेटकर भागने वाली लुटेरी दुल्हन को पकड़ने में सफलता मिली है. आरोपी दुल्हन को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गिरफ्तार किया गया है. उसका साथ देने वाली एक महिला और वहां के एक स्थानीय दलाल को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी बबलू फिलहाल फरार है. इसकी तलाश की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन्होंने इस तरह की कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है और क्या उनके गिरोह में और भी सदस्य शामिल हैं.
क्या था मामला
भिवगढ़ थाना क्षेत्र के नांदेड़ गांव के रहने वाले पीड़ित सत्यनारायण ने बताया कि दलालों की मदद से पिछले माह 22 नवंबर को उसकी बनारस में ज्योति के साथ शादी हुई थी. तीन दिनों में घर पहुंचे और घर पर बहु को लेकर कई कार्यक्रम भी किए. कुछ दिन साथ बिताने के बाद वह अपनी फूल माला की दुकान पर गया . सब ठीक चल रहा था.
नशीले पकौड़े खिलाकर परिवार को बेहोश किया
कुछ दिनों में सभी का भरोसा जीतने के बाद दुल्हन ज्योति ने नशीले पकौड़े खिलाकर परिजनों को बेहोश कर दिया. परिवार जब 10 दिसंबर की सुबह उठा तो सभी बीमार थे. इसके बाद सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. उधर पता चला कि नई-नवेली दुल्हन घर में रखे चांदी जेवर और 50 हजार रुपये कैश लेकर भाग गई है. भिवगढ़ पुलिस ने सत्यनारायण की शिकायत पर मामला दर्ज किया और आरोपी लुटेरी दुल्हन के साथ उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी.
मुख्य आरोपी की तलाश जारी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेरसिंह बघेल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी महिला ज्योति, उसका साथ देने वाली महिला अंतिमा राय और स्थानीय दलाल रमेश सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक अन्य मुख्य आरोपी बबलू की तलाश की जा रही है. पुलिस रिमांड पर लेकर इनसे पूछताछ की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि गिरोह ने और कितने लोगों को अपना निशाना बनाया है.
ये भी पढ़ें- 75 साल की वृद्धा रातभर बैठी रही, खाद छोड़ो पानी तक नहीं मिला; रतलाम में खाद संकट पर फूटा किसानों का गुस्सा