माता-पिता पर किया जानलेवा हमला फिर डायल-100 पर किया कॉल, 19 साल का बेटा क्यों बन गया जल्लाद?

Son Attacks Parents: मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक 19 साल के युवक ने अपने माता-पिता पर जानलेवा हमला किया. हमले में घायल माता-पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक ने अपने माता-पिता पर लोहे के सामान से हमला किया था. घटना के बाद युवक ने खुद पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीड़ित मां-बाप

Balaghat Crime: मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक कलयुगी बेटे ने अपने माता-पिता के ऊपर जानलेवा हमला की घटना को अंजाम दिया. वारासिवनी नगर सीमा से लगी ग्राम पंचायत सिकंदरा के कॉलेज टोला में सोमवार की देर रात नीट की तैयारी कर रहे 19 साल के एक कलयुगी बेटे ने छोटी सी बात पर मां-बाप पर कातिलाना हमला कर दिया. हमले में घायल दोनो गोंदिया के निजी अस्पताल में जीवन मृत्यु से संघर्ष कर रहे हैं. 

जानकारी के अनुसार, तीन मार्च की रात युवक के पिता किशोर कटरे ने अपने 19 वर्षीय पुत्र सत्यम कटरे को किसी बात को लेकर समझाइस दी, जिससे आवेश में आकर सत्यम ने अपने पिता किशोर कटरे (40 वर्ष) और मां प्रतिभा टेम्भरे (35 वर्ष) पर लोहे के सामान से सिर पर घातक हमला किया. इस वार से दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए. 

पुलिस को खुद किया कॉल 

अपने माता-पिता पर हमले के बाद युवक सत्यम ने डायल 100 पर खुद फोन लगाकर घटना करने की सूचना दी. इसे सुनकर पुलिस के होश फाख्ता हो गए जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को राउंडअप कर घायलों को तत्काल सिविल अस्पताल भेजा. यहां से दोनों पति-पत्नी को जिला अस्पताल के बाद गोंदिया के जानकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

सरकारी शिक्षक हैं दोनो घायल

बेटे के हमले से जिंदगी की जंग लड़ रहे पति-पत्नी किशोर कटरे जराहमोहगांव में शिक्षक हैं. तो उनकी पत्नी प्रतिभा कटरे सावंगी गांव मे शिक्षिका के पद पर पदस्थ हैं. 

Advertisement

नीट की तैयारी कर रहा है आरोपी 

आरोपित सत्यम अपने माता-पिता की इकलौती संतान है जो वर्तमान में घर पर ही रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. इसके पूर्व उसने करीब 6 माह तक कोटा राजस्थान में रहकर नीट की पढ़ाई की थी. किसी वजह से पढ़ाई बीच मे छोड़ वह वापस घर आकर घर से ही नीट की तैयारी कर रहा था. 

आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि सत्यम शांत चित्त प्रवृत्ति का था. घर से भी बहुत कम ही निकलता था. उसकी दोस्ती भी किसी से नहीं थी. अचानक उसके द्वारा इतना घातक कदम उठाकर अपने मातापिता पर प्राणघातक हमला किए जाने की खबर से पड़ोसी भी स्तब्ध हो गए हैं.

Advertisement

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज 

एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने बताया कि बीएमएस की धारा 74/25 141 के तहत मामला पंजीबद्ध कर घटना को जांच में लिया है. उन्होंने बताया कि रात्रि में सूचना मिली कि कॉलेज के पीछे स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास युवक ने अपने माता-पिता पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है. पूछताछ के बाद ही मामला स्पष्ट होगा. 

ये भी पढ़े: 7 साल बाद फिर खुलेगा छत्तीसगढ़ अश्लील सीडी कांड का मामला,आज से शुरू होगी सुनवाई, खूब हुआ था बवाल
 

Advertisement