बाबू ने डकार लिए विकास के लाखों रुपये, फरार हुआ गजेंद्र सिंह बैस,धोखाधड़ी का केस दर्ज

Balahat News:डाइट संस्थान के बाबू पर लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा करने के आरोप लगे हैं. इसके बाद वह फरार है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक और सरकारी गबन का मामला सामने आया है. कोतवाली मालखाने से चोरी की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि अब डाईट संस्थान का बाबू लाखों की हेराफेरी कर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि बाबू गजेंद्र सिंह बैस ने करीब साढ़े दस लाख रुपए संस्थान विकास निधि से गबन किए हैं. प्राचार्य की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानी डाईट में पदस्थ बाबू गजेंद्र सिंह बैस पर संस्थान विकास निधि की राशि को अपने खाते में जमा करने का आरोप है. डीएड विद्यार्थी जो फीस के रूप में संस्थान विकास निधि में राशि जमा करते हैं, उसी से डाईट में क्रय की गई सामग्री के बिलों का भुगतान होता है.

लेकिन बाबू गजेंद्र सिंह बैस ने अगस्त 2019 से जुलाई 2025 तक फर्मों को भुगतान करने के बजाय रकम अपने खाते में डाल ली और इस तरह कुल 10 लाख 53 हजार 387 रुपए का गबन कर लिया. 

पुलिस ने जांच की शुरू 

घटना के सामने आने के बाद से बाबू अपने सरकारी आवास में ताला लगाकर परिवार सहित फरार हो गया है. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने इस पूरे मामले की कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही फरार आरोपी की तलाश की जी रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Cough Syrup: बाजार में लाने से पहले सरकारी लैब में होगी कफ सिरप की जांच, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Topics mentioned in this article