बघेली भाभी का एक और Video वायरल, गर्भावस्था में सड़क निर्माण के लिए कर रहीं संघर्ष

Leela Sahu Viral Video: सीधी जिले की बघेली भाभी लगातार सड़क के निर्माण की मांग कर रही हैं. वह पीएम से लेकर सीएम, सांसद और विधायक तक से रोड बनवाने के लिए कह रही हैं. गर्भावस्था में भी वो संघर्ष जारी रखे हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sidhi Road Construction: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में रहने वाली बघेली भाभी यानी लीला साहू (Bagheli Bhabhi Leela Sahu) एक बार फिर चर्चा में हैं. वहीं, काफी दिनों से जिले के खड्डी से बगैहा पहुंच मार्ग के निर्माण की मांग कर रही हैं. लीला साहू पिछले 1 साल से सड़क निर्माण के लिए संघर्ष कर रही हैं. सड़क का निर्माण ना होने के कारण उन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक पर सवाल उठाए हैं.

लीला साहू अभी गर्भवती हैं और सड़क निर्माण के लिए लगातार मांग कर रही हैं. वह कह रही हैं, अब एक बार फिर से यह कैसा आजाद भारत, जहां लोगों के वोट से सरकार बनती है और वह जनता के लिए कार्य करने में अच्छम हो जाती है. वो इस आवाज के साथ सरकार को ललकार रही हैं.

Advertisement

गर्भवती महिलाओं के लिए नहीं पहुंचती एंबुलेंस

सीधी जिले के खड्डी से बगैहा पहुंच मार्ग की 10 किलोमीटर की सड़क काफी जर्जर है, जिसे निर्माण कराए जाने के लिए गर्भावस्था के दौरान भी लीला साहू का संघर्ष देखने लायक है. लीला साहू का कहना है कि सड़क निर्माण न होने के कारण यहां एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती है. लोग बीमार होते हैं तो उन्हें आज भी डोली-खटोली में ले जाया जाता है.

Advertisement

ऐसे में हम सहित कई महिलाएं गर्भवती हैं, जिनको एंबुलेंस तक पहुंचाने के लिए डोली खटोली का इस्तेमाल करना पड़ेगा.

बहुत खराब है सड़क

सड़क इतनी खराब है कि बड़े वाहन फंस जाते हैं. दो पहिया व चार पहिया वाहनो का यहां से गुजरा संभव नहीं हो पता है. ऐसे में शासन प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अपनी आवाज को बुलंद किया गया है. साथ ही गांव के लोग भी लीला के साथ संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उनकी सड़क की समस्या आज तक नहीं दूर हो पाई है. प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत यह सड़क स्वीकृत होने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन आज तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है.

Advertisement