Bageshwar Dham Sarkar: बाबा बागेश्वर के बयान पर BJP और कांग्रेस आमने-सामने; जानिए क्यों मचा बवाल

Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हालिया बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. पार्टी प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने कहा, “कथावाचकों और संत महात्माओं का बड़ा आदर किया जाता है. लोग उनके प्रवचनों का जीवन में अनुसरण करते हैं. लेकिन जब ऐसे लोग भारतीय जनता पार्टी जैसे दलों के एजेंडे का टूलकिट बन जाएं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. संत महात्माओं को ऐसे बयानों से बचना चाहिए.”

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Bageshwar Dham Sarkar: बाबा बागेश्वर के बयान पर BJP और कांग्रेस आमने-सामने; जानिए क्यों मचा बवाल

Dhirendra Krishna Shastri Controversial Statement: मध्य प्रदेश में बाबा बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham Sarkar) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के हालिया बयान ने सियासी हलचल तेज कर दी है. उन्होंने छतरपुर के बड़ामलहरा में आयोजित हिंदू सम्मेलन में कहा कि “अगर आरएसएस न होता तो आज हिंदू नहीं बचते. कलयुग में ताकत एकता की है, बातों की नहीं. भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए हमें एकजुट होकर चलना होगा.” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हिंदू एकजुट नहीं हुए तो भविष्य में बांग्लादेश जैसे हालात पैदा हो सकते हैं. साथ ही उन्होंने सनातनियों से जातिवाद छोड़कर एक होने का आह्वान किया.

गुरुकुल की स्थापना की घोषणा

वहीं धीरेंद्र शास्त्री ने जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि बागेश्वर धाम में गुरुकुल खोला जाएगा ताकि वेदों की शिक्षा को आगे बढ़ाया जा सके. उन्होंने कहा, “भोजन एक दिन तक टिकता है, पानी एक घंटे तक टिकता है, लेकिन विद्या जीवन भर टिकती है.” उनका उद्देश्य देशभर में गुरुकुल स्थापित करना है. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग वेदों को नहीं मानेंगे, उनके बच्चे भविष्य में ‘जावेद और नावेद' बन जाएंगे. शास्त्री ने जयपुर में मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनका उद्देश्य देशभर में गुरुकुल स्थापित करना है ताकि सनातनी बच्चे गुरुकुल की शिक्षा प्राप्त कर सकें.

यह भी पढ़ें : Bageshwar Dham: जिनके घर वेद नहीं पढ़ा जाता, उनके घर नावेद और जावेद पैदा होते हैं : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

बीजेपी मंत्री का समर्थन

राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बाबा बागेश्वर धाम को लेकर कहा, “मैं बाबा बागेश्वर धाम का भक्त हूं. उनकी भावनाओं का सम्मान करता आया हूं. बागेश्वर बाबा गुरुवर हैं, जो कह रहे हैं उस पर टिप्पणी करना मैं नहीं चाहता.”
राहुल गांधी के इंदौर दौरे पर उन्होंने नसीहत दी कि राहुल को उन राज्यों में जाना चाहिए जहां कांग्रेस की सरकार है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वे आ ही रहे हैं तो प्रदेश की जनता की बात सुनने आएं. धान खरीदी पर मंत्री ने बताया कि अब तक 53-54 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है. केंद्र ने 43 लाख मीट्रिक टन की अनुमति दी है और राज्य सरकार अधिक अनुमति मांग रही है. उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीदी पर भी चर्चा जारी है और मेनिफेस्टो के वादे पूरे किए जा रहे हैं. राजपूत ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव बुंदेलखंड के विकास पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. बीना रिफाइनरी के लिए ₹54,000 करोड़ का निवेश स्वीकृत हो चुका है और इन्वेस्टर समिति की शुरुआत हो चुकी है.

Advertisement

RSS को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और कांग्रेस के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता मिलन भार्गव ने कहा "दिग्विजय सिंह ने तो हिंदुओं और सनातन प्रेमियों को गाली बकने की कसम खा रखी है. जिस प्रकार से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने,इन 100 वर्षों में अपनी स्वीकारता विश्व मनाई? करोड़ों लोग स्वयंसेवक बने, लेकिन पेट में दर्द दिग्विजय सिंह और कांग्रेस को होता है, तो ये तो बताता है जहाँ सनातन और हिंदू और समाज को बढ़ाने की बात आती है वहाँ घबराहट कांग्रेस को होती है. देखिये धीरेन्द्र शास्त्री जी जो बोल रहे हैं वो सत्य है, परंतु इस सत्य को स्वीकार करना कांग्रेस और दिग्विजय सिंह जी को अस्वीकार है क्योंकि बढ़ता हुआ हिंदू  इनको तकलीफ दे रहा है.

कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने कहा, “कथावाचकों और संत महात्माओं का बड़ा आदर किया जाता है. लोग उनके प्रवचनों का जीवन में अनुसरण करते हैं. लेकिन जब ऐसे लोग भारतीय जनता पार्टी जैसे दलों के एजेंडे का टूलकिट बन जाएं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. संत महात्माओं को ऐसे बयानों से बचना चाहिए.” 

Advertisement

वहीं अभिनव बारोलिया ने कहा "सन्त महात्माओं का काम होता है लोगों को अच्छी सीख देना, अच्छी शिक्षा देना, वेद पुराणों के बारे में बताना. लेकिन, ये बड़े दुख की बात है कि जब संत महात्मा किसी पार्टी या संगठन के टूल किट बन जाते हैं और वो भी ऐसे संगठन जिसका कोई नामोनिशान ही नहीं है. जिन लोगों ने अपने कार्यालय पर लगभग 50 वर्षों तक  झंडा तक नहीं फहराया, इससे जनता को बहुत दुख होता है और जनता भी सोचती है कि संत महात्मा ऐसा क्यों कर रहे हैं?"

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: लाडली बहना की 32वीं किस्त माखन नगर से; CM मोहन ट्रांसफर करेंगे 1500-1500 रुपये

Advertisement

यह भी पढ़ें : Organic Mushroom Farming: जैविक मशरूम के उत्पादन से आत्मनिर्भर बनी दंतेवाड़ा की शकुंतला, ऐसी है कहानी

यह भी पढ़ें : MP Politics: कांग्रेस में SC-ST वर्ग से CM उम्मीदवार बनाने की चर्चा तेज; दिग्गी के बाद आया पटवारी का बयान