नेम प्लेट पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच अब सामने आया बाबा बागेश्वर का फरमान, दुकानदारों को दिया ये अल्टीमेटम

Kanwar Yatra Controversy: धीरेंद्र शास्त्री ने अपने अल्टीमेटम में कहा है कि बागेश्वर धाम के आस पास के दुकानदारों को 10 दिन के बीतर नेम प्लेट लगवा लें, ताकि राम और रहमान वालों की पहचान हो सके. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने बयान के बीच कहा कि हमें न राम से दिक्कत है और न रहमान से दिक्कत है, हमें कालनेमियों से दिक्कत है. इसलिए अपनी दुकान के बाहर नेम प्लेट टांग लें, जिससे आने वाले लोगों को दिक्कत न हो.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Dhirendra Shastri: कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) वाले रूट पर दुकानदारों और रेहड़ी पटरी वालों को अपनी दुकान के सामने नेम प्लेट लगाने वाले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और उत्तराखंड (Uttrakhand) सरकार के फरमान पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने सोमवार को अंतरिम रोक लगा दी. इस बीच अब बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के महंत धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shashtri) का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने धमकी भरे अंदाज में बागेश्वर धाम के आस पास के दुकानदारों के लिए फरमान जारी कर कहा है कि 10 दिन के अंदर अपने-अपने दुकानों के सामने नेम प्लेट टांग लें. ताकि, राम और रहमान वालों की पहचान हो सके.

आपको बता दें कि इस मामले में दायर की गई याचिकाओं पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को नेम प्लेट वाले सरकारी आदेशों पर अंतरिम रोक के साथ ही उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. मामले में अगली सुनवाई 26 जुलाई को होगी.

Advertisement

बाबा ने दिया ये तर्क

छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की तरह बागेश्वर धाम में लगी दुकानों पर नेम प्लेट लगाने को कहा है. कथावाचक ने कहा कि धाम की सभी दुकानों और होटलों के बाहर मालिक का नाम लगाना जरूरी है. उन्होंने अपने फैसले को जायज ठहराते हुए इसे अच्छा काम करार दिया. उन्होंने कहा कि हमें अपने बाप का नाम लिखने में क्या तकलीफ है. इस कार्य की तो सराहना होनी चाहिए.  

Advertisement

समिति की बैठक में पीठाधीश्वर आदेश पर लगाएंगे मुहर

दरअसल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाने-पीने के सामान का व्यवसाय करने वाले होटल, रेस्तरां, ढाबा, रेहड़ी-ठेली वालों को नेम प्लेट लगाकर मालिक का नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखने का आदेश दिया गया था. इसी की देखा देखी मध्य प्रदेश में भी इस तरह के नियम बनाने की मांग की जा रही थी. इस बीच अब बागेश्वर धाम में भी इसी तरह का नियम लागू किया जा रहा है. धाम की समिति की बैठक में पीठाधीश्वर इस आदेश पर मुहर लगाएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आवारा पशुओं की भरमार, जून 2024 तक सड़क हादसे में 155 गवां चुके हैं जान

धीरेंद्र शास्त्री ने दी ये सफाई

हालांकि, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बयान के बीच कहा कि हमें न राम से दिक्कत है और न रहमान से दिक्कत है. हमें कालनेमियों से दिक्कत है. इसलिए अपनी दुकान के बाहर नेम प्लेट टांग दो, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं का धर्म और पवित्रता भ्रष्ट न हो. उन्होंने कहा कि ये हमारी आज्ञा है कि बागेश्वर धाम के सभी दुकानदार 10 दिन के अंदर नेम प्लेट टंगवा लें, नहीं तो ध्यान समिति की ओर से कानून के मुताबिक विधिक कार्रवाई की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- Kawar Yatra Name Plate: यूपी-उत्तराखंड सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई अंतरिम रोक, MP को नोटिस

Topics mentioned in this article