Bageshwar Dham Sarkar News: लोगों की पर्ची निकालकर उनका भविष्य बताने का दावा करने वाले बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने बुधवार को कुंभ में श्रद्धालुओं की भगदड़ में हुई मौत के बाद दिए अपने बयान से पलटी मार दी. दरअसल, वह छतरपुर शहर में बाबा धीरेंद्र शास्त्री मंदिरों के दर्शन करने के लिए आए हुए थे. इस दौरान मीडिया के कैमरों का जब सामना हुआ, तो वे अपने पुराने बयान पर सफाई देते हुए पूरे विवाद के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहरा दिया.
प्रयागराज में बाबा ने दिया था ये बयान
बागेश्वर बाबा ने प्रयागराज महाकुंभ मेले में मची भगदड़ में लगभग 50 श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताने के बजाय कहा था कि गंगा के किनारे किसी की मौत नहीं होता है. यहां जो मरता है, वह मोक्ष को प्राप्त करता है. उनके इस बयान के बाद सड़क से लेकर संसद तक मामला खूब गरमाया था. सोशल मीडिया पर लोगों ने बाबा के इस बयान पर खूब खरी खोटी सुनाई थी. इसके बाद बाबा ने अब सफाई देकर खुद के बयान को बताने के साथ ही मीडिया और सोशल मीडिया को इस पूरे विवाद के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया.
बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का लगाया आरोप
बाबा बागेश्वर ने गंगा किनारे मरने पर मोक्ष मिलने वाले अपने बयान पर सफाई दी. इस दौरान उन्होंने मीडिया पर अपने बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि उस वीडियो को पूरा नहीं सुना गया. बागेश्वर बाबा ने कहा कि उनका जो बयान वायरल हो रहा है, वह तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. उन्होंने ने कहा कि उनके बयान को पूरा नहीं सुना गया. वीडियो में जो बात कही गई, वो केवल एक छोटी सी बात को काटकर उसे वायरल किया गया है.
यह भी पढ़ें- Gwalior Firing: जमीन बंटवारे के लिए बुलाई पंचायत में ताबड़तोड़ फायरिंग, चार को गोलियों से भूना
अब हो रही है पीड़ा
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मेरे बयान को पूरा नहीं सुना गया. शास्त्री ने स्पष्ट किया कि उस वीडियो में उन्होंने यह कहा था कि हृदय में बहुत पीड़ा और दुःख है, लेकिन हमारा वक्तव्य यह नहीं था, जो लोगों ने समझा है. उन्होंने फिर दोहराया कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए मोक्ष जरूरी है, लेकिन जिस प्रकार से हमारे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है, उससे मैं दुखी हूं.
यह भी पढ़ें- मोर के पंखों पर युवा कलाकार ने उकेर डाली सीएम मोहन यादव की तस्वीर, बताई ये वजह