GIS भोपाल में डेलिगेट्स को लुभा रहीं सुपर कार! ऑटोमोटिव और EV में संभावनाएं, MP Mobility Expo में ये है खास

MP GIS 2025 Bhopal: एमपी मोबिलिटी एक्सपो-2025 मध्यप्रदेश को टिकाऊ ऑटोमोटिव उद्योग स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. यह भारत में हरित गतिशीलता की दिशा में नवाचार, साझेदारी और निवेश को बढ़ावा देगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
MP Global Investors Summit 2025 Auto Expo: ऑटो एक्पो में सीएम मोहन यादव

MP Global Investors Summit 2025: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 (GIS 2025) में एमपी मोबिलिटी एक्सपो (MP Mobility Expo 2025) ने राज्य की ऑटोमोटिव क्षेत्र (Automotive Sector) में हुई प्रगति को प्रदर्शित किया गया है. नवाचार और स्थिरता पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ निवेशकों को एमपी मोबिलिटी एक्सपो के उद्देश्य का महत्व प्रदर्शित करना था. एक्सपो में बताया गया कि मध्यप्रदेश इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Electric Mobility) और भविष्य के परिवहन समाधानों के लिए एक अग्रणी केंद्र के रूप में स्थापित होगा. वहीं केंद्रीय मंत्री खट्टर ने कहा कि मध्यप्रदेश ने जो ई व्हीकल पॉलिसी बनाई है, वह इलेक्ट्रिकल व्हीकल को बढ़ावा देगी.

Advertisement

CM ने किया उद्यमियों और स्टार्टअप से जुड़े युवाओं से संवाद

ऑटो एक्सपो में शामिल हुए और ऑटो एक्स-पो में उद्यमियों व स्टार्ट-अप से जुड़े युवाओं से मुलाकात की.विभिन्न नवाचारों का उपयोग करते हुए विकसित किए गए दो पहिया और चार पहिया वाहनों के अनेक मॉडल एक्सपो में प्रदर्शित किए गए थे, जिनका मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अवलोकन किया और उनके संबंध में तकनीकी जानकारी भी प्राप्त की. प्रदेश में उद्योग और व्यवसाय के क्षेत्र को दिए गए प्रोत्साहन के परिणाम स्वरूप विभिन्न वाहन निर्माण संस्थान के प्रतिनिधि समिट में शामिल हुए. इस एक्सपो में  सुपर कार और सुपर बाइक की प्रदर्शनी लगायी गई है. जहां हाई-परफॉर्मेंस वाली सुपर कारों और सुपर बाइक्स ऑटोमोबाइल में रुचि रखने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहीं.

Advertisement

MP ऑटोमोटिव और EV का केंद्र बन रहा 

मध्यप्रदेश ऑटोमोटिव और इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में देश का एक प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है. राज्य 30 से अधिक मूल उपकरण निर्माताओं और अगली पीढ़ी की मोबिलिटी पर जोर देने के साथ-साथ टिकाऊ और नवाचार वाले भविष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है. मध्यप्रदेश वाणिज्यिक वाहनों और कृषि उपकरणों के निर्माण के क्षेत्र में एक शीर्ष राज्य है. प्रदेश की औद्योगिक सहायक नीतियों और अपने मजबूत औद्योगिक बुनियादी ढांचे ने ऑटोमोटिव उद्योग के कई दिग्गजों को आकर्षित किया है.

Advertisement
मध्यप्रदेश अगली पीढ़ी की मोबिलिटी के लिए भी तैयार हो रहा है. कई कंपनियां अपनी ईवी सुविधाओं की स्थापना में तेजी से आगे बढ़ रही हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर यह परिवर्तन मध्यप्रदेश की पर्यावरण के अनुकूल परिवहन की नीति को बढ़ावा देने और कार्बन उत्सर्जन को कम करने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है.

भारत का डेट्रॉयट 

"भारत का डेट्रॉयट" के नाम से मशहूर पीथमपुर मध्यप्रदेश का एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है, जो कई मूल उपकरण निर्माताओं और एशिया के सबसे बड़े नेशनल ऑटोमोटिव टेस्ट ट्रैक्स का घर है. ऑटोमोटिव और ऑटो कंपोनेंट उद्योगों के लिए व्यापक परीक्षण और मूल्यांकन, अनुसंधान एवं विकास और प्रमाणन के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं देता है. मध्यप्रदेश के ऑटोमोटिव उद्योग ने उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिसमें टिकाऊ और इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

क्या है एमपी मोबिलिटी एक्सपो की विशेषताएं?

एमपी मोबिलिटी एक्सपो वाहन निर्माताओं, प्रौद्योगिकी नवप्रवर्तकों, निवेशकों और नीति निर्माताओं सहित प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाएगा. इससे साझा व्यापार रणनीतियों को बढ़ावा दिया जा सकेगा और भविष्य में प्रगति को गति मिलेगी. ऑटोमोबाइल क्षेत्र मजबूत सरकारी समर्थन और सब्सिडी के साथ तेजी से विस्तार कर रहा है.

ये थे प्रमुख प्रतिभागी

एक्सपो में शामिल ऑटोमोबाइल कंपनियों में ब्रिजस्टोन, झेड एफ स्टीयरिंग, बाडवे इंजीनियरिंग मदरसन गेबियल, पिस्टल देवास, आनंद इंडस्ट्रीज, झालानी इंजीनियर्स, एसडी एक्सेल प्रा. लिमिटेड, जगतजीत इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, टैफे मोटर्स एंड ट्रैक्टर्स लिमिटेड, वी.ई. कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड और पिनेकल इंडस्ट्रीज शामिल थी.

यह भी पढ़ें : GIS 2025: अभिनेता पंकज त्रिपाठी आज समिट में युवाओं को देंगे फिल्मी टिप्स, समापन समारोह में आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

यह भी पढ़ें : CII की रिपोर्ट में MP के लिए बड़ी खुशखबरी, 2047 तक 2.1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर होगी अर्थव्यवस्था

यह भी पढ़ें : Bhopal GIS 2025: डेलिगेट्स को महाकाल का प्रसाद! VR से टूरिस्ट डेस्टिनेशंस की सैर तक ये सब है MPT पावेलियन में

यह भी पढ़ें : Indian Railway के साथ GIS में MP का करार! सबसे सस्ती बिजली का प्रदेश ने बनाया रिकॉर्ड