विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2023

Ater Assembly Seat पर कांग्रेस का कब्जा, हेमंत ने बीजेपी के अरविंद भदौरिया को भारी मतों से हराया

Ater Election Result 2023: कांग्रेस प्रत्याशी हेमन्त सत्यादेव ने बीजेपी के अरविंद भदौरिया को 20228 वोटों के अंतर से हराया है. अटेर सीट पर कांग्रेस के हेमन्त सत्यादेव को 69542 मत मिले, जबकि बीजेपी के अरविंद भदौरिया को 49314 मत मिले हैं. 

Ater Assembly Seat पर कांग्रेस का कब्जा, हेमंत ने बीजेपी के अरविंद भदौरिया को भारी मतों से हराया
अटेर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (MP Assembly Election 2023) में बीजेपी (BJP) ने 163 सीटों पर प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है. हालांकि प्रदेश में प्रचंड जीत के बावजूद बीजेपी को भिंड (Bhind) जिले के अटेर (Ater) विधानसभा सीट पर करारी हार मिली है. यहां बीजेपी के अरविन्द भदौरिया (Arvind Bhadauria) को कांग्रेस प्रत्याशी हेमन्त सत्यदेव कटारे (Hemant Satyadev Katare) ने भारी मतों से हराया है. 

अटेर सीट से कांग्रेस के हेमन्त सत्यादेव ने बीजेपी के अरविंद भदौरिया को 20228 वोटों के अंतर से हराया है. दरअसल, कांग्रेस के हेमन्त सत्यादेव को 69542 मत मिले, जबकि बीजेपी के अरविंद भदौरिया को 49314 मत मिले हैं. 

अटेर विधानसभा सीट पर 17 नवंबर को मतदान हुआ. यहां इस बार 64.22% वोट पड़े, जिसमें 64.5% मेल वोटर और 63.9% फीमेल वोटर ने वोटिंग की. साल 2018 में इस सीट पर 64.1% वोट पड़े थे. 

Ater Election Result 2023: अटेर विधानसभा सीट से साल 2018 में बीजेपी की तरफ से अरविन्द सिंह भदोरिया और कांग्रेस की तरफ से हेमन्त सत्यदेव कटारे मैदान में थे. बीजेपी उम्मीदवार अरविन्द सिंह भदोरिया की 3.7% वोट अंतर से जीत हुई थी. दरअसल, इस सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 219561 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 58928 वोटर ने बीजेपी उम्मीदवार अरविंद सिंह भदोरिया को वोट देकर जिताया था, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत सत्यदेव कटारे को 53950 वोट मिले थे. यानी कि कटारे 4978 वोटों से चुनाव हार गए थे.

ये भी पढ़े: Dimani Assembly: केंद्र में सियासत करने वाले तोमर ने प्रदेश में भी मारी बाजी, बड़े अंतर से बीएसपी को हराया

साल 2018 में अटेर विधानसभा में कुल 2,11,291 वोटर थे, लेकिन कुल 1,35,433 वोट पड़े थे. यानी कुल 64.1% वोटिंग हुई थी. साल 2023 में  इस सीट पर 64.22% वोट पड़े थे.


मध्य प्रदेश के चम्बल क्षेत्र  के भिंड जिला विधानसभा संख्या 9 पर अटेर (Ater) विधानसभा सीट आती है. जो अनारक्षित है. ये सीट भिंड (Bhind) लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. 

ये भी पढ़े: Sailana सीट से सात बार के कांग्रेस विधायक रहे विजय को कमलेश्वर ने दी मात, इस पार्टी से हैं इनका संबंध

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close