By-Election Results: शिवराज-बृजमोहन के गढ़ में BJP फिर गाड़ेगी जीत का झंडा या कांग्रेस मार लेगी बाजी? फैसला आज

By-Poll Results 2024: महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे. इसके साथ ही 14 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के वोटों की गिनती भी आज ही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

By-Election Results: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तीन विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी. इन सीटों पर आज फैसला हो जाएगा कि जीत का ताज किसके सिर पर होगा?  शिवराज सिंह चौहान और बृजमोहन अग्रवाल के गढ़ में बीजेपी जीत का परचम फिर से लहराएगी या इन सीटों पर कांग्रेस अपना कब्जा जमा लेगी, ये कुछ ही घंटों में तय हो जाएगा.

तीन सीटों पर हुआ है उपचुनाव

महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा चुनाव सहित 14 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती आज है. तमाम चौक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच मतगणना का काम जल्द ही शुरू होने वाला है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की जिन तीन सीटों पर उपचुनाव हुआ है वो प्रदेश की हॉटसीट में से एक है. ऐसे में इन सीटों से बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.नौ बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे.  

Advertisement

इन सीटों पर हुए हैं उपचुनाव 

मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर जबकि छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण के लिए उपचुनाव हुए हैं. ये तीनों सीटें दोनों ही प्रदेश की हॉट सीटों में से एक हैं. यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है.  बुधनी सीट शिवराज सिंह चौहान का गढ़ है.  इस सीट से  बीजेपी के रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच मुकाबला है. शिवराज और बीजेपी का गढ़ होने के कारण इस सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. इस क्षेत्र में कुल 20 उम्मीदवार मैदान में हैं. जबकि श्योपुर जिले में स्थित विजयपुर सीट से बीजेपी से रामनिवास रावत और कांग्रेस से मुकेश मल्होत्रा मैदान पर हैं. इनके भाग्य का फैसला आज होगा.  इस सीट पर उपचुनाव के रण में कुल 11 प्रत्याशी मैदान पर थे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Sukma Encounter: देश में जनवरी से अब तक 257 नक्सली ढेर, 789 ने किया सरेंडर, MHA ने बताया- आगे का प्लान

Advertisement

इनकी प्रतिष्ठा भी दांव पर

इधर छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के बीच कड़ा मुकाबला है. ये सीट बीजेपी का गढ़ है. इस सीट से बृजमोहन अग्रवाल आठ बार विधायक रह चुके हैं. ऐसे में न सिर्फ कैंडिडेट बल्कि खुद बृजमोहन की भी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. 

ये भी पढ़ें CG: बृजमोहन के बाद सुनील पर भाजपा का भरोसा,आइए जानते हैं इनके बारे में