ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान तो किसान ने कर दी MLA से शिकायत, फिर लगी किसकी क्लास?

Ashoknagar News: मध्य प्रदेश के अशोकनगर में बस स्टैंड पर उस समय लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया जब विधायक ने ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी की क्लास लगा दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ashoknagar News: मध्य प्रदेश के अशोकनगर में बस स्टैंड पर उस समय लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया जब विधायक ने ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी की क्लास लगा दी. दरअसल, एक किसान की गाड़ी ट्रैफिक पुलिस ने रोकी, लेकिन उसके पास नहीं थे. उन्होंने इसकी शिकायत विधायक से कर दी. 

ग्रामीण दौड़ता विधायक हरिबाबू राय के पास पहुंचा, जिसके बाद विधायक इस ग्रामीण के साथ बस स्टैंड पहुंचे और बोले कि आप गरीबों को निशाना बना रहे हैं, जबकि बड़े बड़े लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती. विधायक बोले कि मैं बैठकर बनवा रहा हूं बनाओ बड़े बाहन चालक बड़े-बड़े लोगों का चालान जिससे आपका टारगेट पूरा हो जाये. जबकि गरीब परेशान न हों.

‘जिनके पास पैसे नहीं है उनको किया जा रहा परेशान'

विधायक ने किसान की हालत बताते हुए कहा कि जो व्यक्ति घर से रोटी बांधकर बाजार आ रहा है, जिसके पास पैसे नहीं हैं उनको परेशान किया जा रहा है. विधायक हरिबाबू राय ने पुलिस को नसीहत देते हुए कहा कि लोगों को अनावश्यक परेशान न करें. साथ ही उन्होंने पुलिस पर वाहन चालकों से पैसा वसूलने के आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि यदि हालात नही बदले तो हर चौराहे पर जहां चैकिंग करोगे वहां धरने पर बैठ जाऊंगा फिर मत कहना कि विधायक परेशान कर रहा है. 

पुलिस के चालान से किसान परेशान! 

अशोकनगर जिला मुख्यायल से लगे हुए गांवो के किसान खाद के लिए व अन्य जरूरत के कामों को लेकर यहां आते हैं और यातायात पुलिस उनका चालान काट देती है. ऐसी शिकायतें विधायक को मिलती रहतीं हैं. आज जब किसान गाड़ी छोड़कर विधायक हरिबाबू राय के ऑफिस पहुँचा तो वह मौके पर गए और दोहरी मानसिकता की कार्रवाई करने का आरोप पुलिस पर लगाया. साथ ही पैसे वसूलने का आरोप भी वे लगाते नजर आए. 

Advertisement


ये भी पढ़ें- MP में शिवराज के आदेश का कब होगा पालन? इस वजह से जूझ रहे हैं सोयाबीन किसान

Topics mentioned in this article