8 बीघा जमीन के लिए भिड़े दो सगे भाई, पिता और भांजे की मौत; छह लोग गंभीर रूप से घायल

अशोकनगर जिले के करैया बैनेट गांव में 8 बीघा खेत को लेकर दो सगे भाइयों के बीच खून खराबा हुआ. इस खूनी झड़प में पिता और भांजे की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए. जमीन विवाद से उत्पन्न इस मामले की तहकीकात चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

land Dispute Violence India: अशोकनगर जिले के करैया बैनेट गांव में बुधवार शाम जमीन के झगड़े ने खूनी रूप ले लिया. दो सगे भाइयों के बीच खेत को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में पिता और भांजे की जान चली गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गांव में इस दर्दनाक घटना के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है.

जमीन के 8 बीघा हिस्से पर शुरू हुआ विवाद

कचनार थाना क्षेत्र के करैया बैनेट गांव में दो भाइयों राज महेंद्र यादव और कृष्णभान यादव के बीच लंबे समय से 8 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले राज महेंद्र ने अपने हिस्से के खेत में सरसों की फसल बोई थी. बुधवार को उनका भाई कृष्णभान अपने भांजे पवन यादव के साथ खेत पर पहुंचा और ट्रैक्टर से जुताई कराने लगा.

विवाद ने लिया हिंसक रूप

खेत में जुताई होते देख राज महेंद्र भड़क गए. देखते ही देखते दोनों भाइयों के बीच कहासुनी झगड़े में बदल गई. कुछ ही देर में दोनों पक्षों के लोग भी वहां पहुंच गए और मारपीट शुरू हो गई. फावड़े, फरसा और डंडों से एक-दूसरे पर हमला किया गया.

ये भी पढ़ें- डीएड की फर्जी मार्कशीट के सहारे हासिल कर ली सरकारी नौकरी,  खुलासा होते ही STF ने की बड़ी कार्रवाई

Advertisement

2 लोगों की मौत, कई घायल

इस खूनी संघर्ष में दोनों भाइयों के पिता खिलन सिंह यादव और कृष्णभान के भांजे पवन यादव की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कृष्णभान यादव भी गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो नाबालिग लड़कियां समेत 6 घायल

घटना में दो नाबालिग लड़कियों सहित कुल छह लोग घायल हुए हैं. सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बिलासपुर रेल हादसे में एक और मौत: घायल छात्रा मेहविश परवीन ने तोड़ा दम, अब तक 12 की जान गई

गांव में पसरा मातम

इस हादसे के बाद पूरे करैया बैनेट गांव में शोक की लहर है. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत ने सभी को झकझोर दिया है. पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement