India-Pakistan के बीच बढ़ते तनाव को लेकर अशोकनगर कलेक्टर-एसपी की सुरक्षा व्यवस्था समीक्षा, सोशल मीडिया के लिए खास निर्देश

India Pakistan Tensions Preparations: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर आपदा प्रबंधन की बैठक में कलेक्‍टर और एसपी ने सुरक्षा व्‍यवस्‍था के लिए निर्देश दिए. अशोकनगर जिले में ब्लड बैंक में पर्याप्त ब्लड स्टॉरेज की बात कही.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अशोकनगर एसपी और कलेक्टर ने की खास बैठक

Ashoknagar News in Hindi: राष्ट्रीय परिस्थितियों और वर्तमान परिदृश्य को लेकर पूरे देश में अलर्ट जारी किया गया है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अशोकनगर में सुरक्षा व्‍यवस्‍था को बेहतर एवं पुख्‍ता बनाए रखने के लिए कलेक्‍टर आदित्‍य सिंह और पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आपदा प्रबंधन के संबंध में जिला अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्‍त बैठक ली. कलेक्‍टर ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए जिले के सभी नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्‍च प्राथमिकता है. उन्‍होंने सभी राजस्‍व, पुलिस एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नागरिकों की जरूरी सेवाओं पर विशेष ध्‍यान दिया जाए.

जिला अधिकारियों के साथ अशोकनगर एसपी और कलेक्टर की बैठक

स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए खास निर्देश

कलेक्टर ने निर्देश दिया कि जिले के सभी अस्‍पतालों में सभी प्रकार की जरूरी जीवन रक्षक दवाइयां एवं उपकरण उपलब्‍ध रखें. साथ ही उन्‍होंने निर्देशित किया कि डॉक्‍टर स्‍टॉफ सहित उपस्थित रहें और ब्‍लड बैंक में सभी ग्रुपों के ब्लड की पर्याप्‍त मात्रा की उपलब्‍धता बनाए रखें. सोशल मीडिया पर पूर्ण निगरानी रखी जाए. भड़काऊ पोस्‍ट अथवा सामग्री पर तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएं. आपात स्थिति में पर्याप्‍त खाद्य सामग्री, पेट्रोल, डीजल एवं अन्‍य आवश्‍यक सामग्री की उपलब्‍धता सुनिश्चित हों. 

ये भी पढ़ें :- MP to MH: दुनिया की सबसे बड़ी ग्राउंड वाटर रीचार्ज प्रोजेक्ट के लिए MP और महाराष्ट्र के बीच MoU

राष्ट्र विरोधी प्रचार पर एक्शन

बैठक में पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने कहा कि राष्‍ट्र विरोधी किसी भी प्रचार पर सख्‍ती से अंकुश लगाया जाएं. नागरिकों को अफवाहों पर ध्‍यान न देने के लिए प्रेरित एवं सूचित किया जाए. जिले के महत्‍वपूर्ण स्‍थलों की सुरक्षा पर विशेष ध्‍यान दिया जाएं और सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी की जाएं. आपदा प्रबंधन के सभी उपाय एवं आवश्‍यकताओं को ध्‍यान में रखते हुए स्‍वास्‍थ्‍य, अग्निसमन सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जाएं. उन्‍होंने आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए सभी विभागों को पूर्ण तत्‍परता और सजगता के साथ तैयार रहने के निर्देश दिए. 

Advertisement

एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सोशल मीडिया अथवा अन्‍य किसी माध्‍यम से जो भी सूचना प्राप्‍त होती है, उस पर तत्‍काल संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाए. उन्‍होंने आंतरिक सुरक्षा, विभागीय समन्‍वय, प्रतिबंधात्‍मक कार्रवाई, मॉक ड्रिल की तैयारी, नियंत्रण कक्ष की स्‍थापना, वार्डन की सेवाएं, संसाधनों की स्‍थापना, साइबर एडवाईजरी के संबंध में विस्‍तार से बताया.

ये भी पढ़ें :- गरियाबंद में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत,चार पहिया वाहन ने मारी थी बाइक को टक्कर

Advertisement