शुजालपुर के रहने वाले सेना के जवान की तबीयत बिगड़ने पर लेह लद्दाख में निधन, भोपाल पहुंचा पार्थिव देह

भारतीय सेना में कार्य कर रहे दीपक चौधरी का लेह लद्दाख में निधन हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक, शाजापुर जिले के शुजालपुर के रहने वाले भारतीय सेना के एक जवान में ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ने से मौत हो गई. दीपक चौधरी लेह लद्दाख में तैनात थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

भारतीय सेना में कार्य कर रहे दीपक चौधरी का लेह लद्दाख में निधन हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक, शाजापुर जिले के शुजालपुर के रहने वाले भारतीय सेना के एक जवान में ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ने से मौत हो गई.  दीपक चौधरी लेह लद्दाख में तैनात थे. इसी दौरान उनकी तबियत बिगड़ी और निधन हो गया और उनकी पार्थिव देह आज भोपाल पहुंचा है. बताया जा रहा है कि कल शनिवार को शुजालपुर में पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

जनवरी में छुट्टी पर आए थे घर 

दीपक चौधरी ने शुजालपुर मंडी के सरस्वती शिशु मंदिर से हाईस्कूल और एक्सिलेंस शारदा स्कूल से हायर सेकेंडरी की पढ़ाई पूरी की थी. उनके साथी बताते है कि पढ़ाई के दौरान ही देश की सेवा का जुनून दिलों दिमाग पर था और साल 2006 में भारतीय सेना में उनका चयन हुआ था, इसी साल 26 जनवरी को ही शहीद दीपक छुट्टी पर शुजालपुर अपने घर आए थे और इसी दौरान उन्होंने एक निजी हॉस्पिटल में बतौर अतिथि तिरंगा भी फहराया था.

Advertisement

शनिवार को अंतिम संस्कार..!

अपने शहर के लाल के इस तरह अचानक निधन की खबर से उनके परिवार के साथ स्थानीय दोस्त भी गमगीन हो गए. परिवार में पिता भाई पत्नी और अन्य लोगो के साथ उनकी दो छोटी छोटी बेटियां भी है और पूरा परिवार इस दुखद सूचना के बाद गमगीन है. उनका पार्थिव देह आज शाम को भोपाल पंहुचा है. खबर मिलते ही शुजालपुर से कई साथी दोस्त और रिश्तेदार भोपाल पहुंचे है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक कल शनिवार को सुबह 8 बजे उनकी पार्थिव देह शुजालपुर पहुंचेगा जहां पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

Advertisement

ये भी पढ़े:छतरपुर : BJP में अंदर गुटबाजी हुई तेज, जिले की कई विधानसभाओं में हो सकता है इसका नुकसान ! 

Advertisement
Topics mentioned in this article