MP Cyber Fraud: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में ऑनलाइन ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. थाना कोतमा पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में कार्रवाई करते हुए बिहार से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों ने केम्पा कोला कोल्डड्रिंक कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर एजेंसी देने के नाम पर फरियादी से हजारों की ठगी की थी. फरियादियों ने कोतमा थाने में शिकायत दी थी कि उन्होंने केम्पा कोला कंपनी की एजेंसी लेने के लिए गूगल पर सर्च किया, जहां उन्हें एक मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस मिला.
ऐसे हुई ठगी
संपर्क करने पर कंपनी के नाम पर उनसे सर्वे और सिक्योरिटी मनी के तौर पर ₹82,010 की मांग की गई. पीड़ित ने यह रकम दिए गए इंडियन ओवरसीज बैंक के खाते में ट्रांसफर कर दी. बाद में जब ₹5 लाख की और मांग की गई और कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया, तब जाकर उन्हें ठगी का अहसास हुआ.
बिहार में बैठे थे ठग
बता दें कि शिकायत के बाद कोतमा थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. पुलिस टीम ने साइबर सेल की सहायता से एक टीम बिहार के नालंदा जिले के इस्लामपुर रवाना की. जांच में पता चला कि आरोपियों ने गांव के युवाओं से खाते खुलवाकर उनके बैंक दस्तावेज लिए थे. पुलिस ने गांव ब्राहगवां से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से तीन मोबाइल फोन, पांच एटीएम कार्ड, दो चेक बुक, एक पासबुक और ₹82,010 नगद बरामद किए गए हैं. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें- फरार आरोपियों की सूचना दो और नगद इनाम पाओ, पुलिस ने जारी की सूची, देखें पूरी डिटेल