Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक रोड स्थित किरर घाट के सजहा नाले में स्विफ्ट डिजायर कार सवार चार लोग पानी के तेज बहाव में बह गए थे. कार में 4 लोग सवार थे इसकी पुष्टि हो गई है. परिवार अमरकंटक घूम कर लौट रहा था, तभी नाले में आई बाढ़ ने वाहन को अपनी चपेट में ले लिया. जिसकी एक्सक्लूसिव फुटेज सिर्फ NDTV के पास मौजूद है.
सभी की पहचान हो गई है
कार में जो लोग सवार थे उनकी पहचान प्रशासन ने कर ली है. प्रशासन ने जो नाम बताए हैं उसमें से 38 साल के चंद्रशेखर यादव, उनकी पत्नी स्टाफ नर्स प्रीति यादव (37) और दो बच्चे हैं. ये सभी कार में सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सजाहा के पास बकान नदी में महिला का शव बरामद किया है. तीन अन्य की तलाश अब भी जारी है.
चल रहा सर्चिंग अभियान
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि लापता हुए परिवार के अन्य लोगों की तलाश चल रही है. प्रशासन और एनडीआरएफ टीमें सर्च अभियान में जुटी हुई हैं. वाहन का भी सुराग अभी तक नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें Flood Alert: बरगी बांध से आज छोड़ा जाएगा 1.76 लाख क्यूसेक पानी, निचले इलाकों में जारी किया गया अलर्ट
ये भी पढ़ें "इंदौर आकर जूते मारूंगी..." MP की इस विधायक ने गौसेवक को दी धमकी, Audio Viral होते ही हड़कंप