MP के इंदौर में ‘देश विरोधी नारेबाजी’! प्रवासी मजदूर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Indore Anti National Slogan Case: पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने बताया,‘‘हमें शिकायत मिली थी कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें इस व्यक्ति को देश विरोधी नारा लगाते और अन्य आपत्तिजनक बातें कहते देखा जा सकता है. उन्होंने आरोपी की पहचान जाहिर किए बगैर बताया कि 25 साल के इस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Anti National Slogan in Indore: इंदौर पुलिस का एक्शन

Anti National Slogan in Indore: इंदौर की मेट्रो परियोजना में काम रहे 25 वर्षीय प्रवासी मजदूर को देशविरोधी नारेबाजी के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने बताया कि गांधी नगर क्षेत्र में मेट्रो परियोजना में काम कर रहे प्रवासी मजदूर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता धारा 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने का कृत्य) और भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (अलग-अलग समुदायों के आपसी सद्भाव पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला कृत्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

सोशल मीडिया में वायरल हुआ था वीडियो

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने बताया,‘‘हमें शिकायत मिली थी कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें इस व्यक्ति को देश विरोधी नारा लगाते और अन्य आपत्तिजनक बातें कहते देखा जा सकता है. उन्होंने आरोपी की पहचान जाहिर किए बगैर बताया कि 25 साल के इस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. डीसीपी ने बताया कि विवादास्पद वीडियो में नजर आ रहे अन्य लोगों की तलाश जारी है और पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.

Advertisement

वीडियो में क्या था?

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया था उसमें किचन में बैठे दो युवक नजर आ रहे हैं. इनमें से एक खाना बना रहा है और दूसरा तरबूज काट रहा है. उनमें से एक युवक 'देश विरोधी' नारे लगाता है, इसके बाद दूसरा युवक कहता है - भारत को एक रात में साफ कर देंगे. इसके बाद दोनों हंसने लगते हैं. तीसरा युवक वीडियो बना रहा था.

Advertisement

पुलिस में करणी सेना ने की थी शिकायत

इस वीडियो के सामने आने पर करणी सेना के सदस्यों को जावेद के गांधी नगर स्थित कैंप में होने की जानकारी मिली. इसके बाद संगठन के कुछ कार्यकर्ता वहां पहुंचे. बाद में युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक, जावेद मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़ी यूआरसी केंप में कार्यरत है.

Advertisement
गांधी नगर पुलिस ने करणी सेना की शिकायत पर जावेद और उसके एक साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है. आरोपी से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

राजपूत करणी सेना की शिकायत पर गांधी नगर थाना पुलिस ने देश विरोधी गतिविधियों और पीएम पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफआईआर दर्ज की है. घटनाक्रम गुरुवार रात का बताया जा रहा है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: इन किसानों के खाते में नहीं आएंगे ₹2000, कब आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त?

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: 24वीं किस्त जारी, विंध्य को CM मोहन की सौगात, लाडली बहनों के खातों में ₹1250

यह भी पढ़ें : Drug Case: लहसुन में छिपाकर ड्रग्स की तस्करी! मंदसौर से मुंबई तक सप्लाई, कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग

यह भी पढ़ें : Supreme Court: BJP मंत्री विजय शाह को थोड़ी राहत! अब सुप्रीम कोर्ट इस दिन करेगा सुनवाई