खुदाई में निकला प्राचीन कमरा, कई गुप्त रास्तों से जुड़ा

Burhanpur News: एक मकान की नींव की खुदाई के दौरान प्राचीन काल की इमारत मिली है. साथ ही कमरे तक जाने के कई गुप्त रास्ते भी मिले हैं. हालांकि प्लॉट के मालिक ने इसमें मिट्टी भरवाने की तैयारी कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: बुरहानपुर जिले के राजपुरा क्षेत्र में मकान की नींव की खुदाई करते समय एक पुरानी इमारत मिली है. साथ ही कई गुप्त रास्तों का भी पता चला है. यह इमारत कितनी पुरानी है, इसका पता नहीं चला है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह निर्माण कई वर्षों पुराना है. प्लॉट मालिक ने अब इसे ध्वस्त करने की तैयारी कर ली है. प्लॉट मालिक का कहना है कि यह प्राचीन काल में अनाज संग्रहण का कमरा हो सकता है.

आसपास के लोगों का कहना है कि प्रशासनिक अनदेखी के चलते इस प्राचीन कालीन कमरे में मिट्टी डालकर बंद किया जा रहा है. जब इसकी सूचना नगर निगम कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव को दी तो उन्होंने अपने अमले को भेजकर जांच कराने का आश्वासन दिया है.

Advertisement

जडियावाडी में निकली इमारत

दरअसल, राजपुरा क्षेत्र के जडियावाडी में खुदाई में एक पुरानी इमारत निकली है. कहा जा रहा है कि यह इमारत अंदर से कई गुप्त रास्तों को भी जोड़ती है, लेकिन मौके पर मौजूद मकान मालिक आनंद भगत का कहना है कि यहां कोई पुरातत्व धरोहर नहीं है, बल्कि 100 साल पुराना अनाज संग्रहण का एक कक्ष है.

Advertisement

क्या बोले वहां के लोग

जब अधिक चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि अंदर कुछ नहीं है, जबकि पास ही मौजूद क्षेत्र के पार्षद अजय बालापुरकर का कहना है कि यहां पुरातत्व धरोहर है और खुदाई करने पर कुछ अन्य राज भी मिल सकते हैं. यहां पुरातत्व धरोहर के साथ-साथ कई गुप्त रास्ते भी हैं. वहीं, इसे ध्वस्त करने की तैयारी की जा रही है. मौके पर अभी तक कोई अधिकारी भी नहीं पहुंचा है. ऐसे में एनडीटीवी ने नगर निगम के कमिश्नर को सूचना दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- विधानसभा के बाहर आमरण अनशन पर बैठे कमलेश्वर डोडियार, जानें-क्या है मामला