केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर दौरे पर रहे हैं और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बुधवार को उनके आगमन को लेकर तैयारियों को जायजा लिया है. इस दौरान डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नक्सलियों को आत्म समर्पण के विकल्प को चुनना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही नक्सलियों को उनके आत्म समर्पण और सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त करना चाहती हैं, अगर कोई आत्मसमर्पण करता है तो सरकार रेड कारपेट बिछाकर उनका स्वागत करेगी.
इतना ही नहीं, जिन मुद्दों को लेकर नक्सलवाद के साथ गए थे. उस पर भी चर्चा होगी, लोकहित के मुद्दों पर नक्सली नेताओं की बातचीत सुनी व समझी जाएगी और उस पर काम भी किया जाएगा.
नक्सलियों के प्रवक्ता ने लिखा था पत्र
एक तरह से नक्सलियों को फिर एक बार विजय शर्मा ने बस्तर से आत्मसमर्पण का खुला ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों को विशेष तौर पर बदली हुई परिस्थितियों में आत्मसमर्पण के बारे में विचार करना चाहिए. हथियार डालकर बातचीत की बात बीते कुछ दिनों पहले नक्सली पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता अभय के द्वारा जारी किए गए पत्र में सामने आई थी. यह पत्र माओवादियों के पोलित ब्यूरो के सदस्य भूपति की तरफ से जारी किया गया था. इस पत्र से साफ था कि नक्सली हथियार छोड़कर बदली हुई परिस्थितियों में आत्मसमर्पण करने को तैयार हैं.
विजय शर्मा ने बस्तर जिले में प्रशासनिक तैयारी का जायजा लेने के साथ ही स्वदेशी मेले और मूरिया दरबार के कार्यक्रमों की रूपरेखा की जानकारी ली. जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री शामिल होंगे. इसके अलावा वे छत्तीसगढ़ तेलंगाना की सीमा पर किस्टाराम पुलिस कैंप का भी दौरा करेंगे. माना जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री तीन और चार अक्टूबर को अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान किसी नक्सल संवेदनशील सुरक्षा कैंप का दौरा भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में तीन दिन बिताएंगे पीएम मोदी और शाह, DGP कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल