Ambulance Stuck: गर्भवती महिला को लेने गई एम्बुलेंस अचानक फंसी, तहसीलदार ने निजी वाहन से भिजवाया अस्पताल

Ashoknagar Ambulance Stuck: अशोकनगर जिले में एक गर्भवती महिला को लेने गई एम्बुलेंस अवैध कॉलोनी के कारण फंस गई. इसके बाद तहसीलदार पहुंचे और प्रायवेट वाहन से गर्भवती को हॉस्पिटल पहुंचाया. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अशोकनगर में सड़क पर फंस गया एंबुलेंस

Ashoknagar News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अशोकनगर जिला मुख्यालय के पास बनी अवैध कॉलोनियां लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. इसी की वजह से रविवार को एक एम्बुलेंस गर्भवती महिला को लेने गरीबरथ कॉलोनी पहुंची. लेकिन, वह महिला को हॉस्पिटल तो नहीं ही ले जा सकी, बल्कि सड़क पर ही फंस गई. इसके बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम करने की कोशिश की. लेकिन, सूचना मिलते ही तहसीलदार पहुंचे और प्राइवेट वाहन से गर्भवती महिला को हॉस्पिटल भिजवाया.

लोगों ने तहसीलदार को बताई परेशानी

एंबुलेंस को निकालने के लिए ट्रैक्टर की मदद

महिला को अस्पताल भिजवाने के बाद ट्रैक्टर से एम्बुलेंस को बमुश्किल खिंचवाकर निकला गया. लेकिन, इस दौरान लोग गुस्से में नजर आए. क्योंकि देखा जाए तो यह गरीब रथ कॉलोनी लोगों ने सर्वसुविधा का लालच देकर नगर पालिका से लगे ग्रामीण क्षेत्र में काट तो दी, लेकिन यहां सड़क तक नहीं डाली गई. जिसके चलते रहवासियों द्वारा लगातार अधिकारियों के चक्कर काटकर कॉलोनी काटने वालों पर कार्रवाई करने और सुविधाएं दिलाने की मांग की जा रही है.

ट्रैक्टर से एंबुलेंस को निकाला गया

ये भी पढ़ें :- 'कौड़ियों के दाम बिक गई बेशकीमती जमीन' - अपनी ही सरकार पर एमपी के इस पूर्व विधायक के उठाए सवाल

प्रशासन नहीं सुन रही परेशानी

यहां रहने वाले लोगों की परेशानी की ओर किसी ने नहीं देखा और आज इन लोगों का गुस्सा उस समय फिर से देखने मिला, जब गर्भवती महिला को लेने पहुंची एम्बुलेंस ही सड़क पर ही धंस गई और महिला परेशान होती रही. फिलहाल मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने जानकारी लेकर अवैध कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- गर्भवती महिला के घर से दो किमी दूर खड़ी रही 108 जननी वाहन, सड़क न होने से रास्ते में हुआ प्रसव