Congress Meeting: MP में बुरी तरह हारने के बाद यूथ कांग्रेस की बैठक आज, पीसीसी चीफ समेत तमाम दिग्गज रहेंगे मौजूद

MP News: मध्य प्रदेश में करारी हार के बाद एमपी कांग्रेस संगठन को मजबूत करने में लग गई है, जिसको लेकर आज मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस की बैठक बुलाई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

MP Youth Congress Meeting: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बुरी तरह से हारने के बाद कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (MP Congress President Jitu Patwari) आज सोमवार को बड़ी बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक में युवा कांग्रेस (Youth Congress) को लेकर अहम फैसले लिए जाएंगे. यह बैठक दोपहर एक बजे से पीसीसी कार्यालय (Indira Bhawan, Bhopal) में होगी. बताया जा रहा कि इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. इसके अलावा संगठन को मजबूत कर प्रदेश में कांग्रेस (MP Congress) की स्थिति सुधारने को लेकर भी विचार किया जाएगा.

ये पदाधिकारी होंगे शामिल

बैठक की अध्यक्षता मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मितेंद्र सिंह करेंगे. वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. इनके साथ ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी बैठक में हिस्सा लेंगे. वहीं यूथ कांग्रेस के प्रदेश स्तर के तमाम पदाधिकारी और सभी जिलों के अध्यक्ष भी बैठक में हिस्सा लेंगे.

Advertisement

निष्क्रिय पदाधिकारियों पर गिर सकती है गाज

बता दें कि मध्य प्रदेश के पीसीसी कार्यालय में होने जा रही यूथ कांग्रेस की बैठक में बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. माना जा रहा कि यूथ कांग्रेस निष्क्रिय पदाधिकारियों पर गाज गिर सकती है, उन्हें पदमुक्त करने को लेकर आज फैसला लिया जा सकता है. इसके अलावा इस बैठक में यूथ कांग्रेस के संगठन और आगामी रणनीति को लेकर भी चर्चा होगी, जहां आने वाले समय में मध्य प्रदेश में कांग्रेस और यूथ की स्थिति में सुधार करने को लेकर चर्चा की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें - मध्य प्रदेश में इंद्रदेव की लुकाछिपी, कभी प्रचंड धूप तो कभी झमाझम बारिश, जानिए क्या है अपडेट?

Advertisement

ये भी पढे़ं - ASI Survey: भोजशाला-कमाल मौला मस्जिद के सर्वे में मूर्तियां मिलने का दावा, मुस्लिम पक्ष ने जताई आपत्ति