मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रजपुरा गांव में दो दिन पहले हुए युवती हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी रति राम राजपूत पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि वह चकरपुर चौकी से पुलिस को चकमा देकर भाग गया। फिलहाल उसका कोई सुराग नहीं लग सका है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी रति राम राजपूत ने अपनी परिचित युवती रोहिणी राजपूत (उम्र 23 वर्ष) की बेरहमी से हत्या की थी। उसने यह वारदात अपने साथियों कालीचरण, ज्ञान सिंह और मुकेश राजपूत के साथ मिलकर अंजाम दी थी। हत्या के बाद चारों ने युवती के शव को जमीन में दफना दिया था।
घटना का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों ने संदिग्ध गतिविधियां देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खुदाई कर शव बरामद किया और रति राम को हिरासत में ले लिया।
लेकिन अब इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ गए हैं। बताया गया कि आरोपी रति राम चौकी से भागने की फिराक में था। इस दौरान एक पुलिसकर्मी शौच के लिए चला गया और दूसरा किसी काम में व्यस्त हो गया। दोनों की नजर हटते ही आरोपी ने चौकी का चैनल खुला पाकर भागने का मौका निकाल लिया।
जब तक पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते, तब तक आरोपी फरार हो चुका था। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत सूचना दी गई और रातभर उसकी तलाश में विशेष अभियान चलाया गया, लेकिन अब तक आरोपी का कोई पता नहीं चल पाया है।
सूत्रों का कहना है कि फरार आरोपी का नेटवर्क आसपास के गांवों में फैला हुआ है और वह किसी रिश्तेदार के यहां छिपा हो सकता है। पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश तेज कर दी है। इस संबंध में निवाड़ी जिले के पुलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरिया ने बताया कि हत्या का आरोपी सुबह के समय चौकी से फरार हुआ है। उसकी तलाश में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड: नौ बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन? जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा