छात्राओं को बैड टच करने वाले हेडमास्टर के खिलाफ उतरा ABVP, आंदोलन की दी चेतावनी

Madhya Pradesh News: एक सरकारी स्कूल में छात्राओं के साथ बैड टच करने का मामला सामने आया है, जहां छात्राओं ने शिकायत की थी कि हेडमास्टर उनके साथ बैड टच करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Surajpur News: मध्य प्रदेश के सूरजपुर जिले में हेडमास्टर द्वारा बैड टच किए जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है. जहां अब इस मामले में एबीवीपी यानी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की एंट्री हो गई है. दरअसल, सूरजपुर जिले के एक ग्राम पंचायत में स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में हेडमास्टर पर आरोप लगा था कि वह छात्राओं से बैड टच और दुर्व्यवहार करता है.

इसके बाद मामले में हेडमास्टर मो. रऊफ को निलंबित भी कर दिया गया. वहीं, कई संगीन धाराओं के तहत मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. मामले में एबीवीपी ने भी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

शिक्षा के मंदिर में घिनौना कृत्य अपराध

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में इस प्रकार का कृत्य अत्यंत घिनौना व दंडनीय है, जो एक संवेदनशील मामला है. इसे गंभीरता से लेकर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं, चेतावनी दी है कि इस मामले में कठोर कार्रवाई नहीं होती है तो एबीवीपी आंदोलन का रास्ता अपनाएगी.

Advertisement

पिता से पैसे मांगने के लिए खुद को कराया किडनैप

वहीं, इंदौर जिले में महंगे शौक और कर्ज से परेशान युवक ने तीन दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रच डाली. उसने अपने पिता से एक लाख रुपये की डिमांड की. भंवरकुआ पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके दो दोस्तों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी है. इंदौर की भंवरकुआ थाना पुलिस को सीधी के रहने वाले श्रीराम गुप्ता ने फोन कर सूचना दी थी कि उनके बेटे का किसी ने अपहरण कर लिया है और एक लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही है. वहीं, मामले को पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए तुरंत एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ये है सरकारी दफ्तर के शौचालय, गंदगी से पटे... हाल ऐसा कि लोग जाने से भी कतराते

Topics mentioned in this article