Madhya Pradesh News: अगर आप समोसे खाने के शौकीन हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं. मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से समोसे बनाने के लिए आलू को पैरो से कुचलकर मसाला बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप समोसे खाना छोड़ देंगे.
दरअसल, जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक मजदूर अपने पैरों से समोसे बनाने के लिए आलू कुचलता नजर आ रहा है. यह वीडियो अजयगढ़ की फेमस चटोरी चटकारा दुकान का बताया जा रहा है. हालांकि, यह वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए फर्म के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से समोसे बनाने के लिए आलू को पैरो से कुचलकर मसाला बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है.#panna #viralvideo #ndtvmpcg pic.twitter.com/gShgp8G6ri
Advertisementवीडियो वायरल होने से खुली पोल
अजयगढ़ की जिस फेमस चटोरी चटकारा दुकान का यह वीडियो बताया जा रहा है. खास बात ये है कि इस दुकान पर लोग लाइन लगाकर टोकन लेकर समोसे का मजा लेने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. लेकिन, एक वीडियो ने इस दुकान की पोल खोल दी है. यहां सेहत और स्वच्छता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस फेमस दुकान में समोसे बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले आलू को दुकान के कर्मचारी पैरों से कुचलकर तैयार करते हैं.
Advertisementदुकानदार हुा रफूचक्कर
इस बात का खुलासा तब हुआ, जब दुकान में किसी व्यक्ति ने पैरो से आलू कुचले जाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब दुकान का मालिक इस मामले में सफाई देने से कतरा रहा है. ये वही दुकानदार हैं, जिनपर लोग भरोसा करते हुए अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा खर्च कर समोसे खाने आते हैं. ऐसे में लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है. हालांकि, ये मामला उजागर होने के बाद खाद्य निरीक्षक राजेश कुमार राय ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
Advertisement