Lawrence Henchmen:गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग का खास गुर्गा गिरफ्तार, असलहा और जिंदा कारतूस बरामद

Lawrence Gang Goon Arrested: इंदौर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे और इनामी बदमाश को उसके साथ दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी शराब ट्रक हाईजेक करने के इरादे से बाईपास पर घूम रहे थे, पुलिस ने मिली टिप के आधार पर तीनों आरोपियों को मौके से दबोच लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Lawrence Bishnoi's henchmen arrested

Lawrence Bishnoi Gang Goons: इंदौर पुलिस के हाथ रविवार को एक बड़ी सफलता लगी जब एक कार्रवाई जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गेंग के एक गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस लॉरेंस गैंग से जुड़े इनामी बदमाश को असलहे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी बदमाश पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था.

इंदौर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे और इनामी बदमाश को उसके साथ दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी शराब ट्रक हाईजेक करने के इरादे से बाईपास पर घूम रहे थे, पुलिस ने मिली टिप के आधार पर तीनों आरोपियों को मौके से दबोच लिया.

50 हजार इनामी बदमाश रावत विश्नोई गैंग से जुड़ा है

रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर पुलिस का द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी की शिनाख्त भूपेंद्र रावत के रूप में हुई है. 50 हजार इनामी बदमाश रावत विश्नोई गैंग से जुड़ा है. बिहार निवासी भूपेंद्र रावत पर गोपालगंज थाना पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था और पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी.

काले रंग की थार में गाड़ी में सवार आरोपी दबोचा

इंदौर की लसूड़िया थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाईपास पर खड़ी एक काले रंग की थार गाड़ी में तीन अपराधी किसी शराब ट्रक को हाईजैक करने इरादे से घूम रही हैं. सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और काले रंग की थार गाड़ी को बताए गए नंबर आधार पर रोक लिया और गाड़ी में सवार भूपेन्द्र रावत समेत तीन आरोपी दबोच लिया. 

Advertisement

मुख्य आरोपी भूपेंद्र सिंह रावत बिहार का निवासी है

इंदौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों में दो राजस्थान से हैं. मुख्य आरोपी भूपेंद्र सिंह रावत बिहार का निवासी है, जबकि पकड़े गए दोनों साथी क्रमशः आदेश चौधरी निवासी अजमेर और दीपक सिंह रावत अजमेर से ताल्लुक रखते हैं. तलाशी के दौरान उनके पास तीन देशी पिस्तौल 6 जिंदा कारतूस बरामद हुआ.

डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी भूपेंद्र रावत फरीदकोट में जब जेल में बंद था तो उसके साथ लॉरेंस बिश्नोई भी वहां मौजूद था, जहां उसकी पहचान लॉरेंस से हुई थी. फिलहाल, इंदौर पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

शराब ट्रक को हाईजैक करने की नीयत से घूम रहे थे गुर्गे

पूछताछ में उन्होंने इंदौर पुलिस को बताया कि वह एक शराब के ट्रक को हाईजैक करने की नीयत से बाईपास पर घूम रहे थे. मुख्य आरोपी भूपेंद्र रावत बिहार का इनामी बदमाश निकला. जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खास गुर्गा बताया जा रह  है. रावत पर  कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, उसके साथियों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Advertisement

हवाला के जरिए पैसा विदेश में भी ट्रांसफर करते थे गुर्गे

डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी भूपेंद्र रावत फरीदकोट में जब जेल में बंद था तो उसके साथ लॉरेंस बिश्नोई भी वहां मौजूद था, जहां से उसकी पहचान लॉरेंस से हुई थी. आरोपी के साथ गिरफ्तार बदमाश आदेश चौधरी उन्हें चोरी की गाड़ी उपलब्ध कराता था .फिलहाल पुलिस अब इनसे पूछताछ करने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़े-फिर मुश्किल में राज कुंद्रा, पोर्नोग्राफी नेटवर्क मामले में शिल्पा शेट्टी के घर पहुंची ED, जारी है छापेमारी

Advertisement