इंदौर में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आगजनी, आग पर काबू पाने के लिए पहुंची दमकल की गाड़ियां 

Fire In Plastic Factory: बाणगंगा इलाके में अवंतिका नगर में स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में आगजनी की वजहों का खुलासा अभी नहीं हुआ है. टिकरिया बादशाह प्लास्टिक फैक्ट्री में आगजनी की सूचना से अफरातफरी मच गई. आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के इलाकों में धुंए का गुबार देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Fire on Plastic Factory Indore

Indore Plastic Factory Caught Fire: इंदौर के बाणगंगा इलाके में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में बुधवार को आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि आग को बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे दमकल की गाड़ियां कड़ी मशक्कत करना पड़ रहा है. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

बाणगंगा इलाके में अवंतिका नगर में स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में आगजनी की वजहों का खुलासा अभी नहीं हुआ है. टिकरिया बादशाह प्लास्टिक फैक्ट्री में आगजनी की सूचना से अफरातफरी मच गई. आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के इलाकों में धुंए का गुबार देखा गया.

फैक्ट्री की आग बुझाने के प्रयास कर रहे हैं दमकलकर्मी

जानकारी के अनुसार बाणगंगा इलाके के अवंतिका नगर में स्थित टिकरिया बादशाह प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगी है. प्रशासन ने मौके पर स्थानीय अधिकारियों और अग्निशमन दल को भेजा और दमकलकर्मी लगातारआग बुझाने के प्रयास कर रहे हैं. वहीं, आगजनी को देखते हुए आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. 

आगजनी से नुकसान की जांच कर रहा है प्रशासन

स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम प्लास्टिक फैक्ट्री में आगजनी की घटना को नियंत्रित करने और प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए लगातार काम कर रही है. प्लास्टिक फैक्ट्री के आसपास के इलाकों में केमिकल फैक्ट्री भी मौजूद है. नगर निगम प्रशासन ने आग को बुझाने के लिए फैक्ट्री के शेड तोड़े, जिसके लिए जेसीबी बुलवाई गई है.

ये भी पढ़ें-Chhattisgarh High Court: 'पार्टनर की मर्जी के बिना किया गया यौन कृत्य दुष्कर्म नहीं'

30 दिन बाद नहीं मिली चोरी हुई भैंस, तो पड़वा लेकर SP ऑफिस पहुंच गया किसान, कहा-' इसे आप ही पालो'

Advertisement