79th Independence Day आज, राज्यपाल ने दी बधाई, CM मोहन यादव लाल परेड मैदान में फहराएंगे तिरंगा

Mohan Yadav Flag Hoisting: भोपाल के लाल परेड मैदान में सीएम मोहन यादव तिरंगा फहराएंगे. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सभी को शुभकामनाएं दी है. आइए आपको सीएम यादव के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीएम यादव लहराएंगे तिरंगा

Mohan Yadav Independence Day: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Mangubhai Patel) ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) 15 अगस्त की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल ने देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान करने वाले क्रांतिकारियों, देशभक्तों और वीर शहीदों को नमन किया है. राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि आज का दिन हमारे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, बलिदानियों और राष्ट्र निर्माताओं के अदम्य साहस, समर्पण, त्याग और देशभक्ति को स्मरण करने का अवसर है, जिन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर हमें स्वतंत्र भारत का अमूल्य उपहार दिया. हम सभी उन्हें कृतज्ञता के साथ नमन करते हैं.

सीएम यादव ने ऐसे दी बधाई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राष्ट्र को स्वतंत्र कराने के लिए अपने जीवन का बलिदान करने वाले अनेक सेनानियों का स्मरण करते हुए उन्हें आदरांजलि अर्पित की है. सीएम यादव ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि इस वर्ष हम स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी साथ मना रहे हैं. आने वाले समय में श्रीगणेश उत्सव की उमंग भी देखने को मिलेगी. प्रदेश सरकार और समाजों ने मिलकर पर्व और त्यौहार मनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हम सभी के लिए विशेष त्यौहार है, जो हमें आत्म-चिंतन, भविष्य की रूप-रेखा एवं प्रदेश के विकास में अपने योगदान को नियोजित करने का अवसर प्रदान करता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Vibhajan Vibhishika Diwas: भारत का विभाजन इतिहास की एक गहरी पीड़ा, राय में बोले CM साय

प्रदेशवासियों के नाम संदेश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर आज, 15 अगस्त को राजधानी भोपाल में आयोजित राज्य-स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों के नाम संदेश देंगे. इस अवसर पर राजधानी भोपाल सहित जिला मुख्यालयों पर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां भी हो रही हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- President Droupadi Murmu: राष्ट्रपति मुर्मु का देश को संदेश- हमारे लिए संविधान और लोकतंत्र सर्वोपरि