शिवपुरी में कुत्ते ने मासूम के चेहरे को किया लहूलुहान, लगे 95 टांके, खतरे में आंख

MP Dite: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक चार साल के मासूम बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया, जिससे उसके चेहरे पर गहरे घाव हो गए और 95 टांके लगाए गए. बच्चे की आंख की स्थिति अभी भी खतरे में है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सांकेतिक तस्वीर

MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी मे आवारा कुत्तों ने एक चार साल के मासूम बच्चे को बड़ी बुरी तरह से नोंचकर इतना घायल कर दिया कि उसकी जान ही खतरे मे पड़ गई. उसके कान, आंख, गाल और सिर पर घाव इतने गहरे थे कि शिवपुरी के डॉक्टर्स ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया. ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी मे इसका रेयरेस्ट ऑपरेशन किया गया. दो घंटे चले इस ऑपरेशन के बाद बच्चे को 95 टाँके आये.


बाहर खेल रहा था बच्चा 

स्ट्रीट डॉग की क्रूरता का शिकार हुए मासूम बंसल चिराड़ के पिता शुभेंद्र और चाचा देशराज हैं. वे पेशे से मजदूर हैं. उन्होंने बताया कि यह घटना 2 अप्रैल शाम 5 बजे श्री चक गांव की हैं. चार साल का मासूम बंसल जब घर के बाहर बाखर में खेल रहा था तभी अचानक दौड़ते हुए आये एक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. जब तक आसपास के लोग उसे बचाने पहुंचे तब तक कुत्ते ने बच्चे के मुंह और अन्य जगह गंभीर और घरे घाव कर दिए थे. 

Advertisement

परिजन उसे लेकर पहले शिवपुरी अस्पताल पहुंचे लेकिन बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर कर दिया. यहाँ जे एएच के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल मे भर्ती कराया. जयारोग चिकित्सा समूह के सहायक अधीक्षक डॉ एम एल माहौर ने बताया कि बच्चे की हालत गंभीर हैं. उसका टीम ने ऑपरेशन किया लेकिन दो घंटे मे केवल 95 टाँके लग सके क्योंकि चेहरे पर घाव दस सेंटीमीटर तक गहरे तक हैं. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद भी मासूम की आंख की स्थिति  स्पष्ट नहीं है कि वह ठीक होंगी या नही. इसके लिए मासूम की हालत में थोड़े और सुधार के बाद उसे फिर  बुलाया जायेगा और उसे  आंख और कान के विशेषज्ञ डॉक्टरो की टीम देखेगी. 

Advertisement

लगातार बढ़ कुत्तों का आतंक 

बता दें कि कुछ दिनों पहले ग्वालियर के सारदा बालाराम में पढ़ने वाले मासूम छात्र पर भी स्ट्रीट डॉग ने हमला किया था जिसमें मासूम छात्र रविकांत के शरीर पर 18 घाव हुए थे और 107 टांके लगे थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- बहू का एक और खौफनाक वीडियो ! ग्वालियर में सास को पटक कर बेरहमी से पीटा, पति को भी पिटवाया

Topics mentioned in this article