MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी मे आवारा कुत्तों ने एक चार साल के मासूम बच्चे को बड़ी बुरी तरह से नोंचकर इतना घायल कर दिया कि उसकी जान ही खतरे मे पड़ गई. उसके कान, आंख, गाल और सिर पर घाव इतने गहरे थे कि शिवपुरी के डॉक्टर्स ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया. ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी मे इसका रेयरेस्ट ऑपरेशन किया गया. दो घंटे चले इस ऑपरेशन के बाद बच्चे को 95 टाँके आये.
बाहर खेल रहा था बच्चा
स्ट्रीट डॉग की क्रूरता का शिकार हुए मासूम बंसल चिराड़ के पिता शुभेंद्र और चाचा देशराज हैं. वे पेशे से मजदूर हैं. उन्होंने बताया कि यह घटना 2 अप्रैल शाम 5 बजे श्री चक गांव की हैं. चार साल का मासूम बंसल जब घर के बाहर बाखर में खेल रहा था तभी अचानक दौड़ते हुए आये एक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. जब तक आसपास के लोग उसे बचाने पहुंचे तब तक कुत्ते ने बच्चे के मुंह और अन्य जगह गंभीर और घरे घाव कर दिए थे.
परिजन उसे लेकर पहले शिवपुरी अस्पताल पहुंचे लेकिन बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर कर दिया. यहाँ जे एएच के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल मे भर्ती कराया. जयारोग चिकित्सा समूह के सहायक अधीक्षक डॉ एम एल माहौर ने बताया कि बच्चे की हालत गंभीर हैं. उसका टीम ने ऑपरेशन किया लेकिन दो घंटे मे केवल 95 टाँके लग सके क्योंकि चेहरे पर घाव दस सेंटीमीटर तक गहरे तक हैं. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद भी मासूम की आंख की स्थिति स्पष्ट नहीं है कि वह ठीक होंगी या नही. इसके लिए मासूम की हालत में थोड़े और सुधार के बाद उसे फिर बुलाया जायेगा और उसे आंख और कान के विशेषज्ञ डॉक्टरो की टीम देखेगी.
लगातार बढ़ कुत्तों का आतंक
बता दें कि कुछ दिनों पहले ग्वालियर के सारदा बालाराम में पढ़ने वाले मासूम छात्र पर भी स्ट्रीट डॉग ने हमला किया था जिसमें मासूम छात्र रविकांत के शरीर पर 18 घाव हुए थे और 107 टांके लगे थे.
यह भी पढ़ें- बहू का एक और खौफनाक वीडियो ! ग्वालियर में सास को पटक कर बेरहमी से पीटा, पति को भी पिटवाया