नप गए SBI के 4 अधिकारी, 1.68 करोड़ डकारने का आरोप, EOW में दर्ज हुआ केस 

SBI Officer Caught In Gwalior: करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किए गए भारतीय स्टेट बैंक के 4 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं का आपराधिक मामला दर्ज किया गया है, उन पर म्यूचुअल फंड और जीवन बीमा में निवेश में अवैध लेनदेन का आरोप है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
4 SBI officer and Employee arrested by EOW ( AI generated Image)

4 SBI Officer Arrested: ग्वालियर में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के 4 अधिकारियों को करोड़ों रुपयों की गड़बड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आर्थिक अपराध अनुसन्धान ब्यूरो (EOW) ने चारों पर SBI म्यूचुअल फंड और लाइफ इंश्योरेंस में निवेश के नाम पर मिलीभगत कर 1 करोड़ 68 लाख रुपए से ज्यादा का अवैध-लेन देन करने का आरोप है.

करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किए गए भारतीय स्टेट बैंक के 4 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ वित्तीय अनियमितता का आपराधिक केस दर्ज किया गया है, उन पर म्यूचुअल फंड और जीवन बीमा में निवेश में अवैध लेनदेन का आरोप है.

अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ EOW में रजिस्टर हुआ प्राथमिक जांच

रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक की शाखा इन्डस्ट्रीयल इस्टेट, हजीरा (वर्तमान तानसेन नगर) ग्वालियर के अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध ईओडब्ल्यू में प्राथमिक जांच पंजीबद्ध की गई है. शिकायत के अनुसार गिरफ्तार चारों लोगों ने 2020 से 2024 तक बैंक के खातों से एसबीआई म्यूचुअल फंड एवं एसबीआई लाइफ में निवेश के नाम पर राशि 1 करोड़ 68 लाख 3 हजार का अवैध लेनदेन अन्य बैंक खातों में किया.

दरअसल, रीजनल SBI मैनेजर अरविंद मिश्रा ने तानसेन नगर ब्रांच के तत्कालीन सीनियर एसोसिएट वरुण पाराशर, वीजेन्द्र सिंह बैस, रिटायर्ड कर्मचारी शरद टंडन, SBI सिक्यूरिटीज कर्मचारी सोनम शेजवार व SBI लाइफ कर्मचारी तेजन अग्रवाल के विरूद्ध एक लिखित शिकायत की थी.

गड़बड़ी को लेकर एक कर्मचारी को पहले ही निलंबित कर चुका हैं बैंक

मिली शिकायत के आधार में ईओडब्ल्यु ने आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल द्वारा प्राथमिक जांच पंजीबद्ध की गई है, जिसकी जांच आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ग्वालियर को करने के लिए निर्देशित किया गया है. बताया गया हैं कि एक आरोपी  वरुण पाराशर को जून 2024 में ही बैंक द्वारा पहले ही निलंबित किया जा चुका हैं.

ये भी पढ़ें-