Indore: गणेश विसर्जन करने गए 3 बच्चों की पानी में डूबने से मौत, शव बरामद

इंदौर के सुपर कॉरिडोर इलाके में गणेश विसर्जन करने गए 5 दोस्तों में से 3 की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने तीनों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
तीनों मृतक इंदौर के कंडील पुरा इलाके के रहने वाले हैं.
इंदौर:

Madhya Pradesh News: इंदौर में गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) करने गए तीन बच्चों की पानी से भरी खदान में डूबने से मौत हो गई. तीनों मृतक मल्हारगंज इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जिनमें दो सगे भाई भी शामिल हैं. पुलिस ने मर्ग कायम कर तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है. यह घटना सुपर कॉरिडोर के पास स्थित एक गिट्टी की खदान की बताई जा रही है.

गणेश विसर्जन करने आए थे 5 दोस्त

गांधी नगर थाना पुलिस के मुताबिक घटना सुपर कॉरिडोर के पास पानी से भरी गिट्‌टी खदान की है. जहां अनीश वर्मा (16), अमन कौशल (21) और आदर्श उर्फ जय्यू कौशल (19) की डूबने से मौत हो गई है. आदर्श और अमन सगे भाई हैं. पुलिस ने बताया कि तीनों कंडील पुरा इलाके के रहने वाले हैं. तीनों दोपहर में यहां अपने दो अन्य दोस्तों के साथ गणेश विसर्जन करने पहुंचे थे. 

ये भी पढ़ें - Ujjain Rape Case : आरोपी पर SC-ST एक्ट भी लगाने की तैयारी,  पीड़िता का हेल्थ बुलेटिन जारी

मदद के लिए कोई नहीं आया आगे

पुलिस ने बताया कि गणेश जी की प्रतिमा विसर्जित करने के बाद नहाने के दौरान तीनों गहराई में चले गए और डूबने से इनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये सभी पहले विसर्जन के लिए खेड़ी घाट जाने वाले थे, लेकिन अचानक इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर टिगरिया बादशाह और गांधी नगर इलाके की खदान में विसर्जन का मन बना लिया. बताया जा रहा है कि डूबने के दौरान युवकों ने लोगों से मदद भी मांगी लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें - Vidisha : NDTV की खबर का असर, सड़कों पर उतरकर CMO ने चलाया सफाई अभियान

Topics mentioned in this article