नौकरी का झांसा, फर्जी बैंक अकाउंट... ऐसे ठगी करता था यह गिरोह, महिला समेत तीन गिरफ्तार

MP Job Fraud: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है. यह गिरोह फर्जी बैंक खाते खोलकर और उनके माध्यम से फर्जी लेनदेन करता था. अब तक 16 करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Job fraud: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. बुरहानपुर पुलिस ने भोले-भाले युवकों को नौकरी का झांसा देकर उनके बैंक खातों के जरिए फर्जी लेनदेन करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सदस्यों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. 

जानकारी के अनुसार, यह गिरोह उनके बैंक खाते खुलवा कर उनके बैंक के दस्तावेज जैसे पासबुक एटीएम अपने पास रखकर इन बैंक खातों का उपयोग फर्जी लेनदेने के लिए करते थे. 

Advertisement

ऐसे होता था फर्जी लेनदेन

बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि इस मामले में फरियादी सूरज कार्ले ने 29 मार्च को साइबर शाखा में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि उसके नाम पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र में खाता खोलकर उसमें किसी अन्य व्यक्ति का मोबाइल नंबर अपडेट कर दिया गया. बाद में यह खाता राजस्थान निवासी प्रकाश गहलोत को एटीएम और पासबुक सहित सौंप दिया गया. आरोपी प्रकाश ने चार महीने में इस खाते के माध्यम से करीब 2 करोड़ रुपये का फर्जी लेनदेन किया. 

Advertisement

30 लोगों के नाम पर बैंक खाते

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी कामिनी मावले और राकेश तायडे ने करीब 30 लोगों के नाम पर विभिन्न बैंकों में खाते खुलवाए और कमीशन लेकर उनकी जानकारी प्रकाश और कन्हैया गहलोत को दी. अब तक सामने आए 18 खातों से कुल 16 करोड़ 23 लाख रुपये से अधिक का ट्रांजेक्शन किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में कामिनी मावले, राकेश तायडे और कन्हैया गहलोत शामिल हैं. जबकि मुख्य आरोपी प्रकाश गहलोत फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का रौद्र रूप, अधिकारियों से बोले- तुम नौटंकी करने वाले लोग हो...

Topics mentioned in this article