MP News In Hindi : मजदूरों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए ठेकेदार ने कुछ ऐसे फंसाया कि सतना के ये 25 मजदूर अब जिंदगी भर के लिए सबक सीख लिए हैं. दरअसल, दिहाड़ी के नाम पर इन मजदूरों को हरियाणा के भिवानी में बंधक बना लिया गया था. इनसे ईंट भट्ठे में क्षमता से अधिक काम करवाया जाता था. प्रताड़ित किया जा रहा था. लेकिन जैसे ही ये मामला मजदूरों के परिजनों तक पहुंचा, तो उन्होंने इस मुद्दे से प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया, तब जाकर ये मजदूर आरोपियों की कैद से मुक्त हुए. होली के मौके पर अपने घर पहुंचे. आज परिजनों के साथ होली मनाई.
मजदूरों को जबरदस्ती रोका जा रहा था
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की पहल पर हरियाणा में बंधक 25 मजदूरों को मुक्त करा लिया गया. पिछले काफी समय से उन्हें बंधक बनाकर रखा गया था. 10 मार्च को कुछ मजदूरों का ईंट भट्टे में होने का वीडियो प्राप्त हुआ था. सतना के इन मजदूरों हरियाणा में किसी स्थान पर जबरदस्ती रोका जा रहा था. डीएम के निर्देश के बाद सहायक श्रमायुक्त अनुराग प्रताप सिंह ने तुरंत एक्शन लिया.
किल्हौरा गांव के हैं सभी मजदूर
ये सभी मजदूर जनपद पंचायत मझगवां के अंतर्गत ग्राम किल्हौरा के निवासी हैं. मजदूर अरुण कुमार मवासी और प्रकाश मवासी निवासी ग्राम किल्हौरा द्वारा फोन के माध्यम से बताया गया कि उसे व अन्य 24 लोगों को ठेकेदार भिवानी जिला अंतर्गत ईंट भट्टे में मजदूरी कार्य करने के लिए ले गया था.
मिल रही थी धमकी
मजदूरों एवं उनके परिवारजनों की कुल संख्या 25 (महिला, पुरुष एवं बच्चे सहित) है. मजदूरों द्वारा बताया गया कि उनसे जबरदस्ती बहुत अधिक कार्य कराया जा रहा है, कार्य न करने पर डराया धमकाया जा रहा है और घर वापस नहीं जाने दिया जा रहा है. स्थानीय ठेकेदार जो उन्हें वहां लेकर गया है वह भी वहां नहीं है. फिर जांच की गई. सभी श्रमिक थाना बवानी खेड़ा जिला भिवानी (हरियाणा) अंतर्गत ग्राम दुर्जनपुर एवं जीतखेड़ी ग्राम के आस पास ईंट भट्टे में होना बताया गया .
मजदूरों का समूह गुरुवार शाम को मझगवां लौट पहुंचा. इस दौरान प्रभारी सहायक श्रमायुक्त अनुराग प्रताप सिंह लगातार मजदूरों के संपर्क में रहे. अब श्रमिक व उनके बच्चे सुरक्षित अपने घर/ परिवारजनों के पास वापस पहुंच गए हैं और शुक्रवार को संबंधित परिवारजनों के साथ होली मनाई है.
ये भी पढ़ें- गुजरात जा रही थी मजदूरों से भरी बस, असंतुलित होकर पलटी, मासूम बच्ची की मौत... 30 यात्री घायल