Euthanasia: प्रशासन ने नहीं सुनी गुहार, अब महामहिम से इच्छामृत्यु मांग रहा 23 आदिवासी परिवार

Euthanasia Demand to President Of India: राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की गुहार कर रहे आदिवासी परिवारों का कहना है कि उनके पास जमीन के अलावा दूसरा को रोजगार का साधन नहीं है, इसलिए इच्छामृत्यु मांग रहे हैं. वहीं, प्रशासन का कहना है कि उनके पास जमीन का कोई दस्तावेज नहीं है, वो कोर्ट से केस भी हार चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Tribal Family Of Baitul: नर्मदापुरम जिले के बैतूल नगरपालिका के 23 आदिवासी परिवारों ने राष्ट्रपति के नाम लिखे एक पत्र में इच्छामृत्यु की मांग है. उनका आरोप है कि हरियाली खुशहाली योजना के तहत पहले उन्हें सरकारी जमीन दी गई और अब उन्हें उस जमीन से बेदखल किया जा रहा है, जिससे आहत होकर परिवार अब इच्छा मृत्यु चाहता है. 

राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की गुहार कर रहे आदिवासी परिवारों का कहना है कि उनके पास जमीन के अलावा दूसरा को रोजगार का साधन नहीं है, इसलिए इच्छामृत्यु मांग रहे हैं. वहीं, प्रशासन का कहना है कि उनके पास जमीन का कोई दस्तावेज नहीं है, वो कोर्ट से केस भी हार चुके हैं. 

 21 साल पहले 23 आदिवासी परिवारों को जमीन एलॉट करने का दावा

मामला बैतुल नगरपालिका के कढ़ाई गांव का है, जहां हरियाणी खुशहाली योजना के तहत सरकार ने उन्हें सरकारी जमीन दी थी, लेकिन अब उस 20 हेक्टेयर जमीन पर उद्योग विभाग वुड क्लस्टर बना रहा है, जिससे कुल 23 परिवारों को दी गई जमीन को प्रशासन ने उनसे वापस ले ली हैं. यह जमीन 23 आदिवासी परिवारों को 21 साल पहले एलॉट की गई थीं.

ग्राम पंचायत द्वारा जारी किए गए प्रस्ताव को दिखाते हुए आदिवासी

विवादित जमीन पर उद्योग विभाग द्वारा बनाया जा रहा है वुड कलस्टर

रिपोर्ट के मुताबिक बैतूल नगरपालिका में स्थित कढ़ाई गाव के 20 हेक्टेयर जमीन पर एक जंग लगा बोर्ड पर लगा है, जिस पर हरियाली खुशहाली योजना गुदा है. फिलहाल, उस जमीन पर एक वुड क्लस्टर बनाया जा रहा है, जिसमे फर्नीचर उद्योग की कई छोटी बड़ी इकाइयां स्थापित की जानी है.

पीड़ित 23 आदिवासी परिवारों की मानें तो साल 2003 में हरियाली खुशहाली योजना के तहत 23 आदिवासी परिवारों को 2-2 हेक्टेयर सरकारी जमीन एलॉट की गई थीं, लेकिन उनका कहना है कि अब उन्हें दी गई ज़मीन उनसे वापस छीन ली गई है.

ग्राम पंचायत के एक प्रस्ताव के तहत 23 परिवारों को मिली थी जमीन

पीड़ित आदिवासी विनायक धुर्वे के मुताबिक साल 2003 में ग्राम पंचायत के एक प्रस्ताव के तहत जमीन 23 आदिवासी परिवारों को जीवनयापन के लिए 2-2 हेक्टेयर भूमि दी गई थी, जिस पर उन्होंने हज़ारों फलदार पेड़ पौधे लगाए. उसका कहना है कि अब जब 21 साल पहले रोपे गए पेड़-पौधे उनकी आय के मुख्य स्रोत बन चुके हैं, तो सबकुछ छीन लिया गया.

Advertisement

प्रशासन का कहना है वुडन क्लस्टर से मिलेगा लोगों को रोजगार

जिला प्रशासन द्वारा जमीन छीने जाने से नाराज 23 आदिवासी परिवारों का कहना है कि उनके पास दस्तावेज के नाम पर साल 2003 में ग्राम सभा द्वारा जारी किया गया प्रस्ताव है, लेकिन प्रशासन उनसे जमीन के कागज मांग रहा है. प्रशासन का कहना है कि कुछ संगठन उन्हें बरगला रहे हैं. प्रशासन के मुताबिक वुडन क्लस्टर बनने से लोगों को रोजगार से मिलेगा. 

ये भी पढ़ें-जहर से नहीं हुई हाथियों की मौत, अधिकारियों ने किया खुलासा, BTR में 10 हाथियों की मौत के पीछे ये थी वजह?

Advertisement