ऑनलाइन गेमिंग की लत के कारण गवां चुका था लाखों रुपए, फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

Vidisha Death: ऑनलाइन गेम में लाखों रुपए फंसाने के बाद 20 साल के युवक ने अपनी जान ले ली. परिजनों ने बताया कि युवक ने 6 से 7 लाख रुपए ऑनलाइन गेम के चक्कर में गंवा दिए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऑनलाइन गेम के चलते विदिशा के युवक ने ली अपनी ही जान

Vidisha News : इंटरनेट (Internet) की दुनिया बहुत गहरी और काली होती जा रही है. यहां पैसों की ठगी (Money Fraud) होने के कारण कई लोगों ने अपनी जान गवां दी है.  वहीं ऑनलाइन गेम (Online Game) के चक्कर में पूरे देश में कई लोगों की मौत हो चुकी है. इसी के चक्कर में फंसकर विदिशा (Vidisha) के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास रहने वाले 20 साल के युवक ने फांसी लगा ली. जानकारी के अनुसार ऑनलाइन गेमिंग की लत की वजह से इस युवक को लाखों रुपए का नुकसान हो गया था.

ये भी पढ़ें :- Madhya Pradesh News: लहसुन हुआ आम लोगों की पहुंच से दूर, 400 किलो तक पहुंची कीमत

Advertisement

ऑनलाइन गेम के चक्कर में गई जान

ये मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के नजदीक का है. यहां के रहने वाले 20 साल के मनीष नायक ने फांसी लगाकर अपनी जान ले ली. ऑनलाइन गेमिंग में अब तक मनीष ने लाखों रुपए लगा दिए थे. लेकिन लत लग जाने के कारण युवक ऑनलाइन गेम से बाहर नहीं निकल पाया. अंत में युवक की जान चली गई.

Advertisement

पुलिस ने लिया संज्ञान

पुलिस के अनुसार मनीष के पिता सुनील नायक एसएटीआई कॉलेज में डायरेक्टर के सरवेंट के रूप मे काम करते हैं. पुलिस ने बताया कि इसके पहले भी मनीष ने 6 से 7 लाख रुपए ऑनलाइन गेमिंग में गंवाएं थे. कुछ समय तक तो मनीष रूका उसके बाद फिर ऑनलाइन गेम के चक्कर में पड़ गया.

Advertisement

ऐसे ली खुद की जान

अपने ही घर के ऊपरी मंजिल पर पाइप से फांसी लगाकर मनीष ने आत्महत्या कर ली. शव का आज पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. सीएसपी ने बताया कि इस मामले में सिविल लाइन पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ें :- पत्नी ने भांजे के साथ मिलकर तकिए से मुंह दबाकर की पति की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

Helplines
Vandrevala Foundation for Mental Health9999666555 or help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall022-25521111 (Monday-Saturday: 8 am to 10 pm)
(If you need support or know someone who does, please reach out to your nearest mental health specialist.)

Topics mentioned in this article