Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सड़क पर लगभग 15 लंबा और चौड़ा गड्ढा हो गया. इससे एक बाइक सवार हादसे का शिकार होते-होते बचा है. यह सड़क खामखेड़ा इलाके मे हैं, जहां सड़क की पुलिया का करीब 15 फीट हिस्सा जमीन में धंसा है. जिला पंचायत उपाध्यक्ष मोहनसिंह जाट ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. उनका कहना है कि जिला पंचायत की बैठक में भी यह मुद्दा उठाएंगे. वहीं, अफसरों का कहना है कि गड्ढे को जल्दी ही ठीक कराया जाएगा.
बता दें कि खामखेड़ा में पीडब्ल्यूडी (PWD) ने करीब 2 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई थी. इसी सड़क एक पुलिया भी है. इस गड्ढे में बाइक का पहिया धंस गया, जबकि मैजिक वाहन गिरने से बचा है.
तीन महीने से है गड्ढा
लोगों का कहना है कि बारिश के दौरान पुलिया का आधा हिस्सा एक तरफ से धंस गया था. ग्रामीणों के मुताबिक, करीब तीन महीने से पुलिया में गहरा गड्ढा है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष जाट पुलिया के क्षतिग्रस्त हिस्से को देखने पहुंचे थे. उन्हीं के सामने ही एक बाइक सवार गड्ढे में गिर गया. गनीमत रही कि बाइक सवार को बचा लिया गया.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने भगवान हनुमान को बताया आदिवासी, पहले भी दे चुके हैं ऐसा बयान