रीवा में दुर्गा प्र‍त‍िमा विसर्जन के दौरान हादसा: ट्रैक्टर ट्राली में करंट लगने से 14 वर्षीय लड़की की मौत, कई घायल

रीवा के महसांव गांव में दशहरे के दिन दुर्गा विसर्जन कर लौट रही ट्रैक्टर ट्राली करंट की चपेट में आ गई. हादसे में 14 साल की लड़की की मौत हो गई और 3-4 लड़कियां गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों का रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्‍य प्रदेश के रीवा जिले के गुढ थाना क्षेत्र अंतर्गत महसांव गांव में शाम को दुर्गा विसर्जन के दौरान एक दुखद हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार, गांव के लोग 9 दिनों तक रखी गई दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन कर लौट रहे थे, जिसमें कई श्रद्धालु और बच्चे शामिल थे. इसी दौरान श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली करंट की चपेट में आ गई.

इस हादसे में 14 वर्षीय यीशु चौरसिया (पिता प्रेमलाल चौरसिया) की मौत हो गई. इसके अलावा ट्राली में सवार तीन से चार लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायलों को तुरंत रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार शुरू कर दिया गया है. अस्पताल के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उनका लगातार इलाज किया जा रहा है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि दशहरे की खुशियां मातम में बदल गईं, क्योंकि ट्रैक्टर ट्राली में कई लड़कियां भी सवार थीं. घटना के समय ट्राली का करंट लगना हादसे का कारण बना. ग्रामीण और स्थानीय प्रशासन तुरंत अस्पताल पहुंचे और घायल बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा दिलाई.

रीवा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्राली में सुरक्षा उपायों की अनदेखी को लेकर पूछताछ की जा रही है. हादसे ने पूरे गांव में शोक और चिंता की लहर फैला दी है. प्रशासन ने स्थानीय लोगों से संयम बरतने और घायलों के इलाज में सहयोग करने की अपील की है.

Advertisement

इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि त्योहारों के समय सुरक्षा को प्राथमिकता देना कितना आवश्यक है. आने वाले समय में प्रशासन की ओर से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष कदम उठाए जाने की संभावना है. इससे पहले खंडवा और उज्‍जैन में भी दुर्गा व‍िसर्जन के दौरान हादसे हुए हैं, ज‍िसमें करीब 13 लोगों की मौत हो गई.
 

यह भी पढ़ें- खंडवा प्रतिमा विसर्जन हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली की जाली कैसे बनी 11 मौतों का 'जाल'? मृतकों की सूची

Topics mentioned in this article