Python Rescue Operation Live Video In Maihar : मध्य प्रदेश के मैहर में एक 12 फीट का खतरनाक अजगर बकरी के बच्चे (मेमने) को अपना शिकार बना लिया. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, तो तुरंत रेस्क्यू टीम पहुंचकर ऑपरेशन को अंजाम दिया. देखें मामले का लाइव वीडियो. दरअसल, एक कब्रिस्तान में चर रहे बकरी के बच्चे (मेमने) को अजगर ने पकड़ लिया. निगलने के लिए वह एक कब्र के अंदर ले गया. कब्र में बैठकर निगल ही रहा था, तभी कुछ लोग वहां पर पहुंच गए. जिन्होंने अजगर के संबंध में वन विभाग को सूचना दी. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और जब उसे बाहर निकाला, तो अजगर ने बकरी के बच्चे (मेमने) को छोड़ दिया.
कब्रिस्तान में छिपा था अजगर
बताया जाता है कि मैहर शहर के रविवार को एक कब्रिस्तान में बकरी का बच्चा पत्तियां खा रहा था. इसी दौरान उसे करीब 12 फीट लंबे अजगर ने पकड़ लिया. बकरी के बच्चे का मालिक उसे ढूंढते हुए घूम रहा था. इसी दौरान उसने एक कब्र पर टार्च मारकर देखा. इस दौरान अजगर पर नजर पड़ी.
ये भी पढ़ें- Digital Arrest: 24 घंटे तक डर का साया... फोन उठाते ही शातिरों के ट्रैप में उलझीं नर्स, बेहद खौफनाक है कहानी
बाहर निकालते ही छोड़ा...
जैसे ही रेस्क्यू टीम ने अजगर हो कब्र से बाहर निकाला, तभी उसने बच्चे को छोड़ दिया. हालांकि बकरी के बच्चे की मौत हो गई है. जब टीम ने बकरी के बच्चे को छुड़वा लिया तो इसके बाद अजगर भागने लगा. तब रेस्क्यू टीम ने उसे डंडे के सहारे पकड़ लिया, फिर उसे घने जंगल में ले जाकर छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- Jabalpur में नाबालिग भाई ने अपनी ही बहन को दे दी दर्दनाक मौत, सामने आई ये वजह