Miracle Baba: ब्रह्मलीन हुए 117 वर्षीय संत सियाराम! 'चमत्कारी बाबा' के दर्शन की CM मोहन की थी योजना, लेकिन...

Nimad's Miracle Saint:निमाड़ के चमत्कारी बाबा के रूप में चर्चित संत श्री सियाराम दास को खराब स्वास्थ्य के चलते नाथूलाल मोरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती बाबा दो दिनों तक अचेतन अवस्था थे. हालांकि इलाज कर रहे डाक्टर्स के मुताबिक उनके स्वास्थ्य में सुधार आ रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
निमाड़ के चमत्कारी बाबा

Miracle Baba Passed Away: देश के ख्याति प्राप्त संत श्री सियाराम बाबा बुधवार सुबह ब्रह्मलीन हो गए. चमत्कारी बाबा के रूप में मशहूर हुए बाबा श्री सियाराम दास नर्मदा तट पर स्थित भट्यान आश्रम में एकादशी की तिथि पर अपने शरीर का त्याग किया. एसपी धर्मराज मीना ने 117 वर्षीय बाबा के निधन की पुष्टि की.

महाकाल के दरबार में पहुंचे दिलजीत दोसांझ, भस्म आरती में शामिल हुए पंजाबी एक्टर

निमाड़ के चमत्कारी बाबा के रूप में चर्चित संत श्री सियाराम दास को खराब स्वास्थ्य के चलते नाथूलाल मोरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती बाबा दो दिनों तक अचेतन अवस्था थे. हालांकि इलाज कर रहे डाक्टर्स के मुताबिक उनके स्वास्थ्य में सुधार आ रहा था.

CM के निर्देश पर 24 घन्टे बाबा की निगरानी कर रहे थे डाक्टर्स

रिपोर्ट के मुताबिक खरगोन जिले में नर्मदा तट पर भट्यान आश्रम में चमत्कारी बाबा ने सुबह करीब साढे छ बजे शरीर त्यागा. सीएम डाॅ मोहन यादव के निर्देश के बाद 24 घन्टे उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए डाॅक्टर व स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां तैनात थी. सीएम खुद आज उनके दर्शन के लिए आश्रम जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले बाबा ब्रह्मलीन हो गए.

भट्यान आश्रम में सशरीर 117 वर्षीय बाबा श्री सियाराम

बाबा के दर्शन के लिए आश्रम में लगातार उमड रही थी भीड़

पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे 117 वर्षीय संत सियाराम दास का अस्पताल में भर्ती किया गया था. संत सियाराम के बिगड़े स्वास्थ्य से चिंतित उनके भक्त और श्रद्धाुल अस्पताल में पहुंचने शुरू हो गए थे. इलाज के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार देखा जा रहा है. सीएम के निर्देश पर उनके लिए डाक्टर्स और स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात की गई थी.

Bank Loan: लोन नहीं दिया, लेकिन 39 हजार का मुर्गा खा गया मैनेजर, बैंक सामने धरने पर बैठा पीड़ित

पिछले दिनों लगातार तीन तक स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद 117 वर्षीय संत सियाराम बाबा को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया था. बाबा को तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी, जिसके बाद उन्हें जिले के नाथूराम मोरी हॉस्पिटल सनावद में भर्ती कराया गया था.  

ब्रह्मलीन हुुए संत श्री सियाराम बाबा

हर प्रांत में हैं चमत्कारी बाबा संत श्री सियाराम दास के भक्त

निमाड़ के चमत्कारी बाबा संत सियाराम के भक्त देश के हर प्रांत में है. नर्मदा नदी के तट पर स्थित उनके भट्याण आश्रम में दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैंं. कहा जाता है कि बाबा सियाराम के लाखों फॉलोअर्स हैं और उनके अस्पताल में भर्ती होने के बाद व्याकुल होकर लोग अस्पताल पहुंचने लगे थे, जिससे अस्पताल में भीड़ लग गई थी. 

Advertisement

चमत्कारी बाबा के केतली की कभी खत्म नहीं होती थी चाय

निमाड़ के चमत्कारी बाबा के रूप में मशहूर संत सियाराम अक्सर एक छोटी सी केतली में चाय बनाते थे. भक्त बताते हैं कि बाबा की केतली की चाय कितने भी भक्त आ जाए चाय खत्म नहीं होती है. भक्त शालिगराम के मुताबिक बाबा को सरकार से डूब प्रभावितों का करोड़ों का मुआवजा मिला था, लेकिन उन्होंने पूरी राशि दान कर दी थी.

ये भी पढ़ें-Nimad Miracle Sant: कौन हैं 117 वर्षीय संत सियाराम, 3 दिनों से बिगड़ा है स्वास्थ्य, अस्पताल में उमड़ रही भक्तों की भीड़

Advertisement