मैहर में स्कूली बच्चों के साथ हादसा ! वैन पलटने से 10 छात्र घायल, 4 की हालत गंभीर

Maihar : फ़िलहाल, पुलिस ने मार्ग कायम करते हुए छानबीन शुरू कर दी है व घायल बच्चों का इलाज करवाया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में हादसे का कारण टायर फटना बताया जा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

MP Accident News Today : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर (Maihar) जिले से हादसे की खबर है. जिले के ताला थाना क्षेत्र में मंगलवार को सुबह सड़क हादसे हो गया जिसमें 10 छात्र घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हादसा पोड़ीखुर्द गांव के पास हुआ, जब स्कूल वैन का टायर फटने से वाहन बेकाबू होकर पलट गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एसपी चिल्ड्रन एकेडमी (SP Children Academy) की वैन बच्चों को स्कूल ले जा रही थी. रास्ते में अचानक वैन का टायर फट गया और वाहन सड़क किनारे पलट गया. हादसे में चार छात्र और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए.

आनन-फानन में ग्रामीणों ने की मदद

वहीं, इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला. उन्होंने घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाने में मदद की. गंभीर रूप से घायल चार बच्चों और चालक को रीवा के संजय गांधी अस्पताल भेजा गया है. बाकी बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, जिनका प्राथमिक इलाज किया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• रतलाम में नाले के निर्माण में देरी से भड़के लोग, काफी देर तक किया चक्काजाम

• Hit & Run : फुटपाथ पर बैठे आदमी को गाड़ी ने कुचला, फरार ड्राइवर कौन ? पुलिस करेगी जाँच

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. शुरुआती जांच में हादसे का कारण टायर फटना बताया जा रहा है. फ़िलहाल, पुलिस ने मार्ग कायम करते हुए छानबीन शुरू कर दी है व घायल बच्चों का इलाज करवाया जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• दर्दनाक सड़क हादसे से दहल उठा सिवनी, दो बच्चों समेत चार की मौत से मचा कोहराम

• टॉप की जगह रिवर्स गियर में डाल दी कार, तोड़ते-फोड़ते दुकान में जा घुसी महिला, वीडियो वायरल

Topics mentioned in this article