Shooting Range Rewa: यहां हुई 10 मीटर शूटिंग रेंज की शुरुआत, राज्य के होनहार अब भरेंगे सफलता की उड़ान

10 Meter Shooting Range Rewa में शुरू हुई और Deputy CM Rajendra Shukla ने कहा कि सफलता के लिए मेहनत और समर्पण जरूरी है. इस मौके पर MP State Athletics Meet 2025 के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रविवार को रीवा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 10 मीटर शूटिंग रेंज का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने राज्य स्तरीय मास्टर मीट एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन भी किया. कार्यक्रम के दौरान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में साइन बोर्ड एवं इलेक्ट्रिक बोर्ड की स्थापना भी की गई.

उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि मेहनत और समर्पण से ही जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति संभव है. उन्होंने कहा कि जीवन में शॉर्टकट का कोई स्थान नहीं है और लक्ष्य को निर्धारित कर पूरे मनोयोग से कार्य करने पर ही सफलता मिलती है.

शुक्ल ने शूटिंग रेंज का निरीक्षण करते हुए पिस्टल एवं राइफल से लक्ष्य पर सटीक निशाना साधा. इस दौरान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी मौजूद रहे.

उन्होंने कहा कि रीवा में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की स्थापना से खिलाड़ियों को एक ही स्थान पर विभिन्न खेल गतिविधियों के अभ्यास की सुविधा मिली है. बड़े शहरों में खेल सुविधाओं के विकास के लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अत्यंत आवश्यक होता है और रीवा का यह कॉम्प्लेक्स उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

Advertisement

उप मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से अपील की कि वे पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ अपने खेल में आगे बढ़ें और राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का नाम रोशन करें. उन्होंने कहा कि यह शूटिंग रेंज और खेल सुविधाएँ खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर हैं.

उन्होंने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में निरंतर चल रही खेल गतिविधियों और आयोजन के लिए संभागीय खेल अधिकारी तथा टीम की सराहना की. कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने एमपी स्टेट मास्टर एथलेटिक्स मीट 2025 में विभिन्न आयु वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया.

Advertisement