शादी और मोटापे के बीच सामने आया चौंकाने वाला कनेक्शन, जानें-क्या है 'हैप्पी फैट'

Fat After Marriage: शादी के बाद मोटापे की वजह 'हैप्पी फैट' है. ऐसा हम नहीं, एक रिसर्च कहती है. इस शोध के नतीजे ये भी बताते हैं कि परेशानी महिलाओं से ज्यादा पुरुषों को हो सकती है, मतलब मोटापे का खतरा उन्हें ज्यादा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Fat After Marriage News: एक नए शोध से पता चलता है कि शादी और मोटापे के बीच एक चौंकाने वाला संबंध है. पोलैंड के वारसा में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी की एक टीम ने पाया कि शादी आपका वजन बढ़ा सकती है. हालांकि, पुरुषों और महिलाओं इसका समान असर नहीं देखा गया है.

हाई इनकम वाले देशों में ज्यादा है मोटापे की मार

ओबेसिटी या मोटापे की बात करें, तो इसमें भी हाई इनकम वाले देशों ने बाजी मारी है, जिसमें अमेरिका शीर्ष स्थान पर है. 2021 के आंकड़े के मुताबिक अमेरिका की लगभग 42 फीसदी पुरुष और 46 फीसदी महिलाएं मोटापे के शिकार है.

Advertisement

सेहत के लिए खतरनाक है मोटापा

 मोटापे से टाइप 2 डायबिटीज, हाई बीपी, हृदय संबंधी रोग और कई तरह के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. 2021 में अमेरिका में 25 वर्ष से अधिक आयु के 172 मिलियन मोटापा झेल रहे वयस्क थे. एक अनुमान के मुताबिक 2050 तक ये दर 214 मिलियन हो जाएगी.

इन लोगों पर किया गया शोध

शादी और मोटापे को लेकर किए शोध में 50 वर्ष की औसत आयु वाले 2,405 लोगों (लगभग आधी महिलाएं, आधे पुरुष) के डेटा का विश्लेषण किया गया. इस आबादी में से 35.3 फीसदी सामान्य वजन वाले थे, 38.3 फीसदी अधिक वजन वाले थे और 26.4 फीसदी मोटे थे.

Advertisement

शादी के बाद पुरुषों में ज्यादा दिखा मोटापा

इस शोध में पाया गया कि शादी करना महिला और पुरुषों के लिए वजन बढ़ाने का बड़ा कारक बनकर सामने आया. पुरुषों में विवाह और मोटापे के बीच एक मजबूत संबंध पाया गया, जिसमें विवाहित पुरुषों में कुंवारे लोगों की तुलना में मोटापा बढ़ने की संभावना 3.2 गुना अधिक थी. स्टडी में विवाहित और अविवाहित महिलाओं के बीच मोटापे में कोई महत्वपूर्ण अंतर नहीं पाया गया. यह जानकारी पिछली स्टडी के निष्कर्षों को दोहराती है, जिसमें पाया गया था कि शादी के बाद पुरुषों में महिलाओं की तुलना में वजन बढ़ने की संभावना अधिक होती है.

Advertisement

इसलिए बढ़ जाता है मोटापा

इकोनॉमिक्स एंड ह्यूमन बायोलॉजी नामक पत्रिका में प्रकाशित उस अध्ययन में विशेष रूप से पाया गया कि शादी करने से पुरुषों में पहले पांच वर्षों के भीतर बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) बढ़ता है.

विशेषज्ञों ने नोट किया कि बीएमआई में यह उछाल इसलिए आया, क्योंकि पुरुषों ने अपनी शादी जारी रखने के दौरान अधिक खाना खाया और कम वर्जिश की.

रिलेशनशिप में जितना अधिक संतुष्ट, उतना ही बढ़ता है मोटापा

पिछले शोध में पाया गया है कि विवाहित व्यक्तियों का बीएमआई सिंगल शख्स की तुलना में काफी अधिक होता है.

शोध में यह भी पाया गया कि कोई व्यक्ति अपने रिलेशनशिप में जितना अधिक संतुष्ट होता है, उसके मोटे होने की संभावना उतनी ही अधिक होती है और इसे जिसे आमतौर पर "हैप्पी फैट" कहा जाता है.



स्टडी में उम्र को भी इंडिपेंडेंट रिस्क फैक्टर माना गया. नवीनतम अध्ययन में पाया गया कि उम्र बढ़ने के साथ दोनों लिंगों में अधिक वजन और मोटापे का जोखिम बढ़ता है. इसके अलावा, अध्ययन में पाया गया कि जो महिलाएं 8,000 से कम लोगों में रह रही थीं, उनमें मोटापे की संभावना 46 फीसदी अधिक थी और ओवरवेट की संभावना 42 फीसदी से अधिक थी. वहीं, पुरुषों में कोई परिवर्तन नहीं देखा गया.

Topics mentioned in this article