Varuthini Ekadashi 2024: वरुथिनी एकादशी पूजा में नहीं आएगी कोई भी रुकावट, पंडित ने बताई सामग्री लिस्ट देखिए यहां

Varuthini Ekadashi Story: पूजा में कोई भी रूकावट न आए, इसके लिए पूजा में प्रयोग होने वाली चीज़ों को पहले ही एकत्रित कर लें, हम आपको पंडित दुर्गेश की बताई पूजा सामग्री (Varuthini ekadashi pooja samgri list) की लिस्ट लेकर आए हैं, ताकि आप आसानी से पूजा की सामग्री पहले ही खरीद लें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Varuthini Ekadashi Vrat: सनातन हिंदू धर्म में एकादशी के व्रत को महत्वपूर्ण स्थान दिया जाता है. एकादशी के दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने का और व्रत रखने का विधान है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एकादशी के दिन विष्णु भगवान की पूजा करने से सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है और आर्थिक समस्याओं से छुटकारा दिलाने में माता लक्ष्मी (Goddess laxmi) मदद करती हैं. 

इस साल वरुथिनी एकादशी 4 मई को पड़ रही है. एकादशी पर भगवान विष्णु (Lord vishnu) को प्रसन्न करने के लिए पूजा की जाती है. इस पूजा में कोई भी रुकावट न आए, इसके लिए पूजा में प्रयोग होने वाली चीज़ों को पहले ही एकत्रित कर लें. हम आपको पंडित दुर्गेश की बताई पूजा सामग्री (Varuthini ekadashi puja samagri list) की लिस्ट लेकर आए हैं, ताकि आप आसानी से पूजा की सामग्री पहले ही खरीद लें.

वरुथिनी एकादशी पूजा सामग्री लिस्ट
चौकी
पीला कपड़ा
दीपक
आम के पत्ते
कुमकुम
फूल
फल
मिठाई
अक्षत
भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की प्रतिमा

ऐसे करें भगवान विष्णु की पूजा
वरूथिनी एकादशी पर भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए सबसे पहले सुबह उठकर स्नान करें,

Advertisement

इसके बाद मंदिर की साफ सफाई कर के गंगाजल छिड़क कर शुद्धिकरण कर लें,
चौकी पर पीला कपड़ा बिछाएं,
उसके बाद चौकी में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करें,
उसके बाद चंदन हल्दी के तिलक करें और माँ लक्ष्मी को श्रृंगार की चीजें अर्पित करें,
दीपक जलाकर आरती करें और फिर भगवान विष्णु को उनकी प्रिय चीज़ों का भोग लगाएं ,
भोग में तुलसी दल को अवश्य शामिल करें, कहा जाता है कि बिना तुलसी दल के भोग पूर्ण नहीं होता है.

यह भी पढ़ें: Varuthini Ekadashi: पंडित जी की इस विधि से करें वरुथिनी एकादशी पूजा, बरसेगी विष्णु जी की विशेष कृपा

Advertisement

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता के लिए NDTV किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी या दावा नहीं करता है.