Shukraditya Yoga: 10 साल बाद बनने जा रहा है शुक्रादित्य राजयोग, पंडित से जानिए किन राशि वालों की चमकेगी किस्मत!

Shukraditya Sandhi Shanti: 10 साल बाद शुक्रादित्य योग बनने जा रहा है. ये योग तीन विशेष राशियों पर रहेगा आइए पंडित दुर्गेश से जानते हैं कि वे राशियों कौन सी हैं और उन राशि (Zodiac sign) के जातकों को क्या फ़ायदे होंगे...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Shukraditya Rajyoga 2024: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रह एक निश्चित अंतराल पर गोचर करके शुभ और राजयोग बनाते हैं, जिसका सीधा असर मानव जीवन और पृथ्वी पर होता है. आपको बता दें, 14 मई को ग्रहों के राजा सूर्य वृषभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं. वहीं, 19 मई को शुक्र ग्रह वृषभ में प्रवेश करेंगे. इन दोनों ग्रहों की शुक्रादित्य राजयोग का निर्माण होने जा रहा है. कुंडली में शुभ ग्रह योग (Shubh grah yog) के निर्माण से करियर में कई बदलाव होते हैं. धन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है और जातक का जीवन खुशियों से भर जाता है. 10 साल बाद शुक्र आदित्य योग बनने जा रहा है. ये योग तीन विशेष राशियों पर रहेगा. आइए पंडित दुर्गेश से जानते हैं कि वे राशियां कौन सी हैं और उन राशि (Zodiac sign) के जातकों को क्या फ़ायदे होंगे....

मेष राशि के जातकों के लिए हैं शुभ
मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र आदित्य राज योग बनना शुभ और फलदायी सिद्ध हो सकता है, क्योंकि ये राजरोग मेष राशि से धन और वाणी भाव पर बनने जा रहा है, इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है. साथ ही इस दौरान कारोबार में नये शिखर को छूने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि इस समय मेष राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

Advertisement

कर्क राशि के जातकों के लिए भी है लाभदायक
शुक्र आदित्य राजयोग का बनना शुक्र राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है, क्योंकि ये राजयोग आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर बनने जा रहा है. इसलिए इस समय आपकी इनकम में बढ़ोतरी हो सकती है. साथ ही आय के नए-नए माध्यम भी बन सकते हैं.

Advertisement

वृषभ राशि के लोगों के लिए
वृषभ राशि के लोगों के लिए शुक्र आदित्य राजयोग का बनना लाभकारी साबित हो सकता है. ये राजयोग आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रहा है. इसलिए इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा, साथ ही आप करियर में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे और परिवार में सुख-समृद्धि भी बढ़ने की उम्मीद है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Varuthini Ekadashi 2024: वरुथिनी एकादशी पूजा में नहीं आएगी कोई भी रुकावट, पंडित ने बताई सामग्री लिस्ट देखिए यहां

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता के लिए NDTV किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी या दावा नहीं करता है.