Shravan Month 2024: कब से शुरू हो रहा है श्रावण का महीना, इस दिन पड़ेगा पहला सावन सोमवार

Sawan Somvar 2024: सावन में सोमवार के व्रत (Sawan Somvar Vrat) का विशेष महत्व है, भोलेनाथ के भक्तों को सावन के महीनों का बेसब्री से इंतज़ार होता है. इस साल 2024 में ये माह कब से शुरू हो रहा है और इस माह कितने सावन सोमवार पड़ेंगे, आइए हम आपको बताते हैं...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sawan Somvar 2024

Sawan Somvar 2024: भोलेनाथ के भक्तों का इंतज़ार अब खत्म होने को है और देवों के देव महादेव का प्रिय महीना सावन अब आने वाला है. शिव शम्भु का प्रिय महीना सावन हिन्दू पंचांग का पाँचवा माह है. मान्यता है कि इस पूरे महीने में भोलेनाथ का अभिषेक, पूजा और जाप करने से जीवन में कभी भी कष्टों का सामना नहीं करना पड़ता है. इस सावन में सोमवार के व्रत (Sawan Somvar Vrat) का विशेष महत्व है, भोलेनाथ के भक्तों को सावन के महीनों का बेसब्री से इंतज़ार होता है. कहा जाता है, इस माह व्रत करने से भोले बाबा अपने भक्तों को मनचाहा आशीर्वाद देते हैं. इस साल 2024 में ये माह कब से शुरू हो रहा है और इस माह कितने सावन सोमवार पड़ेंगे, आइए हम आपको बताते हैं...

सावन कब शुरू होगा- 22 जुलाई 2024
सावन ख़त्म होगा- 19 अगस्त 2024

कितने सावन सोमवार पड़ रहे हैं इस साल

  • पहला सावन सोमवार 22 जुलाई 2024,
  • दूसरा सावन सोमवार 29 जुलाई 2024,
  • तीसरा सावन सोमवार 05 अगस्त 2024,
  • चौथा सावन सोमवार 12 अगस्त 2024
  • पांचवा और आख़िरी सावन सोमवार 19 अगस्त 2024

कैसे पड़ा श्रावण माह का नाम (Shravan Somvar)

सावन महीने में श्रवण नक्षत्र वाली पूर्णिमा रहती है. इस वजह से इस माह को श्रावण माह कहते हैं. सावन माह की शुरुआत के साथ ही देश भर के शिवालयों पर भगवान शिव के जयकारे गूंजने लगते हैं और भोलेनाथ के भक्तों का मन प्रसन्न हो जाता है, इस माह भक्त पूरे श्रद्धा भाव से जल चढ़ाकर भोलेनाथ की भक्ति करते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Kanwar Yatra 2024: कब से शुरू होगी भोलेनाथ के भक्तों की कांवर यात्रा, शिवलिंग के अभिषेक की तिथि जानिये यहां

Advertisement

Disclaimer: (यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता के लिए NDTV किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी या दावा नहीं करता है.)

Advertisement