Shaheed Diwas: 23 मार्च 1931 को लाहौर में भगत सिंह (Bhagat Singh), राजगुरु (Rajguru) और सुखदेव (Sukhdev) की पुण्यतिथि के अवसर पर 'शहीद दिवस' मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन लाहौर सेंट्रल जेल में इन्हें फांसी दी गई थी. ऐसे में शहीद दिवस उन लोगों के असाधारण साहस और बलिदान को याद करने का अवसर है जिन्होंने असम आंदोलन के लिए खुद को समर्पित कर दिया. “सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है...” 23 मार्च का दिन जब देश के क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी. उनकी क्रांति और देशभक्ति को हर साल 23 मार्च के दिन शहीद दिवस के रूप में याद किया जाता है. भगत सिंह की शहादत को सलाम करती कई फिल्मों का निर्माण हो चुका है.
शहादत पर बनी हैं ये फिल्में
शहीद-ए-आजाद भगत सिंह : क्रांतिकारी भगत सिंह की शहादत को सलाम करने वाली पहली फिल्म का निर्माण साल 1954 में हुआ था. जगदीश गौतम के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिनेता प्रेम आबिद,स्मृति विश्वास, अशिता मजूमदार और जयराज मुख्य भूमिकाओं में थे.
शहीद भगत सिंह : केएन बंसल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘शहीद' साल 1963 में रिलीज हुई थी. फिल्म में भगत सिंह का किरदार अभिनेता शम्मी कपूर ने निभाया था. फिल्म में प्रेमनाथ, अचला सचदेव भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
द लीजेंड ऑफ भगत सिंह : भगत सिंह की शहादत को सलाम करती फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' में अजय देवगन ने मुख्य भूमिका निभाई थी. दमदार डायलॉग्स और शानदार सितारों से सजी फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी. राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म में सुशांत सिंह,डी संतोष और अखिलेंद्र मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं.
23 मार्च 1931: शहीद: बॉबी देओल स्टारर फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी. फिल्म में भगत सिंह के किरदार में बॉबी देओल थे. वहीं, उनके बड़े भाई सनी देओल चंद्रशेखर आजाद के किरदार में नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन गुड्डू धनोआ ने किया.
यह भी पढ़ें : Kesari Chapter 2: साहस में रंगी क्रांति... इस दिन रिलीज हो रही है केसरी 2, ऐसी है कहानी, ये रहे किरदार
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान का टूटता तारा - बलूचिस्तान
यह भी पढ़ें : MP Gehu Kharidi 2025: गेहूं खरीदी में सरकार की सख्ती, सेंट्रल कमांड सेंटर से होगी निगरानी
यह भी पढ़ें : MP में हर दिन 20 दुष्कर्म! 5 साल में 19% बढ़े बलात्कार के मामले, सदन में सरकार के आंकड़ों ने चौंकाया