Sawan Teesra Somwar 2024: सावन का तीसरा सोमवार आज, ऐसे करें भगवान शिव की पूजा, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Third Sawan Somwar 2024: सोमवार के दिन भगवान शिव को जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और शिव पूजन करने का विशेष महत्व है. अगर आप सावन के तीसरे सोमवार को भोलेनाथ को प्रसन्न करना चाहते हैं तो इस विधि से करें शिव-पार्वती की पूजा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Third Sawan Somwar 2024 Date: भोलेनाथ (Bholenath) को सावन का महीना बेहद प्रिय है. इस पूरे महीने में शिव जी और माता पार्वती (Lord Shiva-Mata Parvati) की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि ऐसा करने से शिव भक्त को मनचाहे फल की प्राप्ति होती है. इस बार श्रावण के महीने में 5 सोमवार का व्रत हैं, जिसकी वजह से ये सावन बेहद खास है. सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई, 2024 को था. अब सावन का तीसरा सोमवार (Sawan Teesra Somwar 2024) 05 अगस्त को है. बता दें कि सावन महीने की शुरुआत सोमवार से हुई और इसका समापन भी सोमवार के दिन होगा.

सोमवार के दिन भगवान शिव को जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और शिव पूजन करने का विशेष महत्व होता है. ऐसा करने से सुख, शांति की वृद्धि होती है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है. 

तीसरा सावन सोमवार का शुभ मुहूर्त (Sawan Teesra Somwar 2024 Shubh Muhurat)

सावन का तीसरा सोमवार शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को होता है. इस बार प्रतिपदा तिथि 05 अगस्त यानी आज है. हिंदू पंचांग के अनुसार, तीसरे सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:19 बजे तक रहेगा. वहीं अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:02 बजे से 12:55  तक रहेगा. तीसरे सोमवार को पूजा करने का शुभ मुहूर्त रात 7:15 बजे से लेकर 8:17 बजे के बीच रहेगा.

Advertisement

सावन सोमवार पूजा के लिए रखें ये सामग्री (Sawan Teesra Somwar 2024 Pooja Samagri)

अगर आप सावन सोमवार के दिन व्रत रखते हैं और भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं तो आप पूजा के दौरान ये सामग्री जरुर रखें. पूजा में इन सामग्रियों के उपयोग से भोलेनाथ काफी प्रसन्न होते हैं.  भगवान शिव की तस्वीर, प्रतिमा या शिवलिंग. गंगाजल, दूध, दही, घी, शहद, शक्कर, फूल, फल, मिठाई, पंचामृत, इलायची, लौंग, सुपारी, वस्त्र, धतूरा या धतूरे का फूल, घी, धूप, बेलपत्र, रोली, चंदन, कपूर, अक्षत,शिवजी को चढ़ाने के लिए भोग आदि जरूर पूजा में रखें.

Advertisement

ये भी पढ़े: Janmashtami 2024: किस दिन पड़ रही है जन्माष्टमी? कान्हा की पूजा का शुभ मुहूर्त जानिए यहां

तीसरा सावन सोमवार 2024 पूजा विधि (Sawan Teesra Somwar 2024 Puja Vidhi)

1. सावन के तीसरे सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें. 

2. इसके बाद भगवान शिव और माता पार्वती का ध्यान कर व्रत का संकल्प लें.

3. शिवलिंग पर गंगा जल और जल चढ़ाएं.

5. अब वस्त्र अर्पित करें.

6. इसके बाद आप दूध, दही और शहद चढ़ाएं.

7. फिर शिवलिंग पर चंदन, भांग या भस्म का लेप लगाएं.

8. इसके बाद शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं. बेलपत्र साबुत होना चाहिए.

9. अब आप शिवलिंग पर धतूरा चढ़ाएं. फिर फल और फूल शिव जी को अर्पित करें.

10. भगवान शिव को उनका प्रिय भोग भी लगाएं.

11. फिर भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें. 

12. इसके बाद आप घी का दीपक जलाएं और भगवान शिव की आरती करें.

13.  विधि से शिवलिंग की पूजा करने के बाद हाथ जोड़कर भगवान शिव से प्रार्थना करें.

सावन के तीसरे सोमवार को जरूर जाप करें भगवान शिव का मंत्र

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ।उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ।। या फिर आप ये जाप कर सकते हैं- मन्दाकिनीसलिलचन्दनचर्चिताय नन्दीश्वरप्रमथनाथमहेश्वराय । मन्दारपुष्पबहुपुष्पसुपूजिताय तस्मै मकाराय नम: शिवाय ।।

Advertisement

ये भी पढ़े: Hariyali Teej: कब है हरियाली तीज, क्यों महिलाएं पहनती हैं हरे रंग के कपड़े और चुड़ियां? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि