Sawan Somwar 2025: इस साल सावन में कितने सोमवार हैं, कब है पवित्र महीने की शिवरात्रि, जानें - पूरी डिटेल

Sawan Somwar 2025 Shivratri Date: सावन का महीना शुरू होने वाला है. सावन के सोमवारी का खास महत्व माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन उपवास रखने से और भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. आइए आपको बताते हैं कि इस साल सावन में कितने सोमवार पड़ रहे हैं और शिवरात्रि की तिथि कब है?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sawan Somwar 2025 Shivratri Date: इस साल सावन में सोमवारों की तिथि क्या है?

Sawan Somwar 2025 Date: आसमान में बादलों की चादर बीछ गई है, ठंडी-ठंडी बारिश की बूंदे धरती की गर्मी को शांत करने लगी हैं. इससे साफ है कि सावन के महीने ने दस्तक दे दी है. हिन्दु धर्म में सावन के महीने को अति विशेष माना जाता है, क्योंकि पूरे साल में से यही वो महीना है, जब देवों के देव महादेव, भगवान शिव धरती पर आते हैं. मान्यताओं के अनुसार, इस पूरे महीने में भगवान शिव की पूजा और भक्ति करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. साल 2025 में सावन (Sawan 2025) महीने की शुरुआत 11 जुलाई 2025 से हो रही है. आइए आपको इसके सभी सोमवारों की तिथि और खास तौर से शिवरात्रि की तिथि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

सावन 2025 में है इतने सोमवार

साल 2025 का सावन कब से कब तक है? (Sawan 2025 Start and End Date)

सावन की तिथि हिन्दू पंचांगों के आधार पर तय की जाती है. साल 2025 की सावन की शुरुआत 11 जुलाई 2025 से हो रही है और इसका समापन 9 अगस्त 2025 को होगा. सावन के महीने में भगवान शिव के भक्त पवित्र नदी गंगा से जल लेकर शिवलिंग पर अर्पित करते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.

Advertisement

सावन 2025 सोमवारों की तिथि (Sawan Somwar Tithi 2025)

इस बार सावन का महीना सीधा-सीधा है. मतलब, 30 दिनों तक चलने वाले सावन मास में चार सोमवार हैं और एक शिवरात्रि पड़ रही है. सावन 2025 की पहली सोमवारी 14 जुलाई 2025 को है, दूसरी सोमवारी 21 जुलाई को, तीसरी सोमवारी 28 जुलाई को और चौथी सोमवारी 4 अगस्त 2025 को है. इसके अलावा, 23 जुलाई 2025 को सावन महीने की शिवरात्रि की तिथि पड़ रही है. मान्यता है कि जिन लोगों को सोमवार का व्रत करना हो, वो पूरे साल सोमवारी न करके केवल सावन के महीने में सोमवारी व्रत कर लें, तो उनको दोगुना पुण्य प्राप्त होता है.

Advertisement

सावन 2025 की शिवरात्रि

इस खास मुहूर्त में करें पूजा

सावन के पहले सोमवार पर एक खास संय़ोग बन रहा है. धर्मशास्त्रों की मानें, तो इस मुहूर्त में भगवान शिव की पूजा करना बहुत खास हो सकता है. 14 जुलाई 2025, सोमवार को राहुकाल दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक रहेगा. इस दिन स्वाति नक्षत्र और सिद्ध योग भी बन रहा है, जो बेहद शुभ माने जाते हैं. इस योग में भगवान शिव की अराधना करने से आपकी सारी मनोकामना पूरी हो सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Mahakaleshwar Mandir में चार साल में दान के आंकड़े हुए चार गुना, जानें - कितने भक्त हर दिन करते हैं महाकाल लोक के दर्शन

(Disclaimer : ऊपर दी गई जानकारी हिन्दू मान्यताओं और पंचांगों की तिथि पर आधारित है. NDTV इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Topics mentioned in this article